Maruti Suzuki ने भारत में अपनी पहली सबसे प्रीमियम और महंगी एमपीवी एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो ( Maruti Suzuki Invicto) को लॉन्च कर दिया है। इनविक्टो एमपीवी टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का रीबैज एडिशन है, जिसे कुछ डिजाइन अपडेट के अलावा नए पावरट्रेन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यहां जान लीजिए इस प्रीमियम इनविक्टो की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।

Maruti Suzuki Invicto: कीमत

Zeta+ (7Seater) – 24,79, 000 रुपये
Zeta+ (8 Seater) – 24,84,000 रुपये

Alpha+ (7Seater) – 28,42,000 रुपये

Maruti Suzuki Invicto: इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इनविक्टो को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो केवल एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। इसका कम्बाइंड पावर आउटपुट 183 बीएचपी है और इसे ई-सीवीटी से जोड़ा जाएगा। इस एमपीवी में कोई नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन नहीं होगा जो हमें इनोवा हाइक्रॉस में देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Invicto: फीचर्स

नई इनविक्टो को 7 और 8 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

इस कार में वेंटिलाइज्ड फ्रंट सीट, ड्यूल ज़ोन एसी, रियर डोल सनशेड जैसे फीचर्स हैं।

Maruti Suzuki Invicto में IR कट विंडशील्ड, पावर टेलगेट, 360 व्यू मॉनिटर, रियर डोर सनशेड जैसे कई फीचर्स हैं।

मारुति की इस नई कार को फ्लेक्सिबल सीटिंग, मल्टीपल स्टोरेज, फोल्डिंग साइड टेबल, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट, पर्सनल रीडिंग लैंप के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Maruti Suzuki Invicto: सेफ्टी फीचर्स

  • नई Invicto में कस्टमर सेफ्टी का ध्यान रखा गया है और कंपनी ने इस कार में Nexa Safety Shield दिया है।
  • इस कार में फ्रंट, साइड और कर्टेन की तरफ 6 एयरबैग दिए गए हैं।
  • एडवांस्ड फीचर्स और ई-कॉल फंक्शनालिटी के साथ Suzuki Connect
  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • EBD के साथ ABS
  • Hill Hold Assist के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

Maruti Suzuki Invicto: राइवल्स

मारुति सुजुकी इनविक्टो के मार्केट में आने के बाद इस एमपी का मुकाबला, Mahindra XUV 700, Toyota Innova Hycross और MG Hector Plus जैसे बड़े नामों के साथ होना है।