Maruti Suzuki फरवरी में अपनी एरिना शोरूम के तहत बेची जाने वाली कारों पर डिस्काउंट देने के साथ ही अपनी प्रीमियम रिटेल चेन नेक्सा के तहत बेची जाने वाली कारों पर भी भारी छूट दे रही है, जिसमें सबसे बड़ा डिस्काउंट मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर दी जा रही है। नेक्सा ब्रांड एसयूवी पर ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और पेट्रोल दोनों संस्करणों पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस सहित अलग अलग ऑप्शन के साथ बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Suzuki discount: ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी के नेक्सा ब्रांड में बेची जाने वाली ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो अधिकतम 75,000 रुपये तक है। इस डिस्काउंट में 50,000 रुपये तक की एक्सचेंज डील और 25,000 रुपये तक की नकद डील को दिया जा रहा है।

2024 ग्रैंड विटारा हाइब्रिड मॉडल 50,000 तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ आती है लेकिन कोई कॉर्पोरेट और नकद डील नहीं है। दूसरी ओर, MY2023 ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 35,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Grand Vitara: इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति ग्रैंड विटारा को इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला इंजन 1,462cc का माइल्ड हाइब्रिड इंजन है, जो 102bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के साथ बैटरी 79bhp की पावर जनरेट करती है। माइल्ड हाइब्रिड कई ट्रांसमिशन प्रदान करता है, जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और हाइब्रिड मॉडल eCVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Maruti Grand Vitara: राइवल्स

मारुति ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा के अलावा किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन के साथ होता है।