फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी एरिना रेंज कीकारों पर आकर्षक डिस्काउंट जारी किया था जिसके बाद कंपनी ने अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेची जाने वाली तीन बेस्ट सेलिंग कारों पर भी 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर निकाला है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें बलेनो, सियाज और इग्निस शामिल हैं। इस डिस्काउंट में नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।

अगर आप भी मारुति सुजुकी की इन तीनों में से कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए कि सितंबर के महीने में इन तीनों में से किस कार को खरीदने पर आपको सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।

मारुति सुजुकी बलेनो पर छूट: 35,000 रुपये तक

Maruti Baleno नेक्सा ब्रांड की सबसे सफल कार है और पिछले महीने अगस्त में यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी थी। पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित बलेनो की पूरी रेंज पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें एक्सचेंज ऑफर, कस्टमर बेनिफिट और यदि खरीदार 2 सितंबर से 19 सितंबर तक वाहन बुक करता है तो 5,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट भी मिलेगा। बलेनो रेंज की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है।

मारुति सुजुकी सियाज़ पर छूट: 48,000 रुपये तक

मारुति सुजुकी लगातार दो महीनों तक Maruti Ciaz पर 48,000 रुपये तक की छूट देती रही। मिड साइज सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल द्वारा संचालित होती है जिसका आउटपुट 103bhp और 138Nm टॉर्क है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में उपलब्ध है। Ciaz की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी इग्निस पर छूट: 65,000 रुपये तक

Maruti Ignis पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का ऑफर है, जो मैनुअल वर्जन पर उपलब्ध है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रिम पर 55,000 रुपये तक की छूट मिलती है। इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। इसे या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्टेप एएमटी से जोड़ा गया है। इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये तक है।