भारत में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को दिया जा रहा है जिसमें सबसे पहला नाम है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का जो अपनी चुनिंदा कारों पर अक्टूबर के महीने में आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए कि इस महीने मारुति की किस कार को खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है।
Maruti Suzuki Cars Festive Discount October 2023
Maruti Suzuki Alto 800 (डिस्काउंट 15,000 रुपये)
मारुति सुजुकी अपनी कंपनी के साथ साथ देश की सबसे कम कीमत वाली एंट्री लेवल हैचबैक है जिसपर कंपनी इस महीने कोई नकद छूट तो नहीं दे रही लेकिन इसे खरीदने पर ग्राहक को 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट या ऑफर नहीं मिलेगा।
Maruti Alto K10 (डिस्काउंट 35,000 रुपये)
मारुति ऑल्टो के10 अपनी कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में लॉन्च किया है। इस कार को अक्टूबर में खरीदने पर 30 हजार रुपये का कस्टमर बोनस दिया जा रहा है जो इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20 हजार रुपये हो जाएगा। इसके अलावा इस कार पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Maruti Celerio (डिस्काउंट- 59,000 रुपये)
मारुति सेलेरियो को भी कंपनी ने नए फीचर्स, डिजाइन और इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। सेलेरियो को अक्टूबर में खरीदने पर ग्राहकों को इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हजार प्लस 4 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 35 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदते हैं तो कंपनी से 30 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
Maruti S-Presso (डिस्काउंट- 54,000 रुपये)
मारुती सुजुकी एस-प्रेसो कंपनी की माइक्रो एसयूवी के रूप में जानी जाती है जिसे अक्टूबर में खरीदने पर 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये प्लस 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी 30 हजार रुपये का कस्टमर बेनिफिट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
Maruti WagonR (डिस्काउंट- 44,000 रुपये)
मारुति वैगनआर को कंपनी की टॉम बॉय के नाम से भी जाना जाता है जो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है। कंपनी इसके 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट (पेट्रोल और सीएनजी) पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपये प्लस 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। अगर ग्राहक इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो उसपर 25 हजार रुपये का कस्टमर डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Maruti Swift ( डिस्काउंट- 44,000 रुपये)
अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाने वाली मारुति स्विफ्ट पर कंपनी अक्टूबर में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये प्लस 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर ग्राहक इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी 25,000 रुपये का कस्टमर बेनिफिट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
Maruti Dzire (डिस्काउंट- 10,000 रुपये)
मारुति सुजुकी डिजायर सेडान सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली पॉपुलर कार है जिसपर कंपनी इस महीने कोई खास डिस्काउंट नहीं दे ही है। इस सेडान को अगर अक्टूबर में खरीदते हैं तो कंपनी इसपर सिर्फ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।
Maruti Eeco (डिस्काउंट- 24,000 रुपये)
कंपनी की इकलौती वैन मारुति ईको मार्केट में सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर कारों में से एक है जिस पर इस महीने कंपनी 10 हजार रुपये का कस्टमर बेनिफिट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Jansatta Expert Advice
मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकते हैं, इसलिए किसी भी कार को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट की पूरी जानकारी लेनी जरूरी है।