Maruti Suzuki भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जो न सिर्फ अलग अलग सेगमेंट में नई कारों को लॉन्च कर रही है बल्कि अपनी मौजूदा कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को भी जारी कर रही है। कंपनी ने इस बार अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेची जाने वाली तीन कारों पर डिस्काउंट जारी किया है जो 44 हजार रुपये तक का है।
मारुति सुजुकी की जिन कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है उसमें Maruti baleno, Maruti Ignis और Maruti XL6 का नाम शामिल है। यह डिस्काउंट कार के वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग दिया गया है।
Maruti Suzuki Baleno
मारुति बलेनो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ लॉन्च किया है। इस हैचबैक को खरीदने पर कंपनी हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki Ignis
मारुति इग्निस कंपनी की स्टाइलिश हैचबैक रेंज में से एक है और इस कार को खरीदने पर कंपनी 44 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इग्निस की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.16 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति इग्निस में 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस कार की माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Suzuki Ciaz
मारुति सियाज सेडान सेगमेंट की एक पॉपुलर और प्रीमियम कार है जिसे अप्रैल में खरीदने पर कंपनी 28 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। सियाज की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये से लेकर 12.29 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सियाज में कंपनी ने 1462 सीसी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है। सियाज की माइलेज 20.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।