2024 के पहले महीने में जहां कार निर्माता अपनी नई कारों को बाजार में लॉन्च कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपनी मौजूदा लाइनअप में मौजूद कारों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए डिस्काउंट ऑफर भी जारी करने शुरू कर दिए हैं। जनवरी में डिस्काउंट देने वाले कार निर्माताओं में पहला नाम जुड़ा है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का जो अपनी एरिना डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली चुनिंदा कारों पर आकर्षक छूट के साथ अन्य ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली जिन कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, उसमें ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं। इस डिस्काउंट में नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर को भी शामिल किया गया है। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए मारुति की किस कार को जनवरी में खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से 47,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है।

मारुति सुजुकी एस प्रेसो जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी एस प्रेसो के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट में 23,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसपर 18,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ कुल 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

मारुति सुजुकी सेलेरियो जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर जनवरी में 44,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलने वाला है। मारुति सुजुकी का दावा है कि सेलेरियो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो के साथ होता है।

मारुति सुजुकी वैगन आर जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति वैगनआर को अगर आप इस जनवरी खरीदते हैं, तो इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 41,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है। इसके अलावा वैगनआर के 1.0-लीटर इंजन वाले सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक को 36,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति स्विफ्ट अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर हैचबैक है जिसे जनवरी 2024 में खरीदने पर 37,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक का नकद छूट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट को चुनते हैं, तो इसपर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर जनवरी डिस्काउंट ऑफर

मारुति डिजायर एक अफोर्डेबल सेडान है जिसपर जनवरी में सबसे कम 17 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस जोड़ा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी कोई छूट या ऑफर नहीं दिया जा रहा है।