नया वित्त वर्ष शुरू होते ही कार निर्माता कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा कारों को बेचकर ज्यादा मुनाफा दर्ज करने की होड़ चल पड़ी है, जिसमें कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा अन्य आकर्षक डील्स को पेश किया जा रहा है। इस डिस्काउंट डील्स की रेस में नया नाम जुड़ा है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी का, जो अपनी नेक्सा रेंज में मौजूद कारों पर 1.5 लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

मारुति सुजुकी द्वारा जिन नेक्सा रेंज की कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है उसमें जिम्नी, फ्रोंक्स, बलेनो जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। मारुति नेक्सा कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य डील्स को शामिल किया गया है। अगर आप भी मारुति की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी कारों पर अप्रैल महीने में मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स डिस्काउंट अप्रैल 2024

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जो बलेनो पर आधारित है इसके टर्बो-पेट्रोल संस्करण पर 68,000 रुपये की छूट जारी की गई है। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 13,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट और वेलोसिटी शामिल हैं। इसकी एडिशन किट की कीमत 30,000 रुपये है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डिस्काउंट अप्रैल 2024

मारुति सुजुकी ने मिड साइज सेगमेंट में काफी देरी से एंट्री की है लेकिन इसके बाद भी देर से आई ग्रैंड विटारा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हो चुकी है। अप्रैल 2024 में, ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एडिशन पर कुल 79,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है।

मारुति सुजुकी जिम्नी डिस्काउंट अप्रैल 2024

मारुति सुजुकी जिम्नी ऑफ रोड सेगमेंट में महिंद्रा थार की सीधी राइवल है, जिसके MY2023 जिम्नी मॉडल पर कंपनी ने 1.5 लाख रुपये की नकद छूट को जारी किया है। MY2024 मॉडल पर नकद छूट भी मिलती है, हालांकि, यह डीलर पर निर्भर करता है।

मारुति सुजुकी बलेनो डिस्काउंट अप्रैल 2024

मारुति सुजुकी बलेनो एक लोकप्रिय नेक्सा उत्पाद है, हालांकि, एसयूवी की मांग में लगातार हो रही बढ़ोतरी मारुति सुजुकी के लिए बलेनो की बिक्री को कम कर रही है। अप्रैल में, इस हैचबैक पर 53,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 35,000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं।

मारुति सुजुकी सियाज़ डिस्काउंट अप्रैल 2024

मारुति सुजुकी सियाज सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है जो लंबे वक्त से अपडेट न मिलने के चलते अपने राइवल्स से पिछड़ती जा रही है। अप्रैल में इस सेडान पर 53,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ शामिल किया गया है।