Maruti Suzuki ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के मकसद से चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत की है जिसमें कंपनी 61 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट दे रही है। मारुति की जिन कारों पर ये ऑफर दिया जा रहा है उसमें सुजुकी वैगन आर, सेलेरियो, ऑल्टो, ईको, स्विफ्ट और डिजायर का नाम शामिल है। कंपनी की तरफ से इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट के अलावा इनके सीएनजी वेरिएंट पर भी ये ऑफर दे रही है। मारुति सुजुकी कार डिस्काउंट के तहत नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल किया गया है। इस ऑफर की अंतिम मान्य तिथि 30 जून 2023 है।
अगर आप जून महीने में डिस्काउंट के साथ कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की किस कार को खरीदने पर कितनी होगी बचत।
Maruti WagonR
मारुति सुजुकी वैगन आर को जून में खरीदने पर कंपनी इसके 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के पर 61,000 रुपये की छूट दे रही है। अगर ग्राहक इसका एएमटी ट्रिम्स खरीदते हैं तो कंपनी 26,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर 57,100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को मैनुअल गियरबॉक्स एडिशन के लिए 61,000 रुपये की छूट भी मिलती है, जबकि एएमटी ट्रिम्स पर 32,000 रुपये की छूट मिलती है। एस-प्रेसो सीएनजी ट्रिम्स पर 52,000 रुपये की छूट मिलती है।
Maruti Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने 61,000 रुपये की छूट मिल रही है जबकि इसके एएमटी वेरिएंट को खरीदने पर 31,000 रुपये और सीएनजी ट्रिम्स पर 57,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10 में पिछले साल एक बड़ा डिज़ाइन अपडेट देखा गया था और इस महीने के लिए कार निर्माता मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि AMT वर्जन पर 32,000 रुपये की छूट जारी की गई है। इसके CNG वेरिएंट पर 47,000 रुपये का ऑफर कंपनी दे रही है।
Maruti Swift And Dzire
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक लोकप्रिय हैचबैक है और कार निर्माता LXi ट्रिम के अलावा सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 52,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 47,000 की नकद छूट मिलती है। स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन पर 18,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Dzire के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स, मैन्युअल और AMT पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Eeco
मारुति सुजुकी ईको को जून में खरीदने पर मारुति सुजुकी इस कार पर 39,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 37,100 रुपये की छूट दे रही है।