सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कार निर्माता कंपनियों द्वारा लगातार नई कारों को लॉन्च किया जा रहा है जिसमें नया नाम जुड़ा है मारुति फ्रोंक्स का जिसे पांच वेरिएंट के साथ कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी का मुकाबला सीधे तौर पर टाटा नेक्सन के साथ होता है जो इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है।

अगर आप इन दोनों में कोई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Maruti FRONX Vs Tata Nexon की कंपेयर रिपोर्ट जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को खरीद सकेंगे।

Maruti FRONX Vs Tata Nexon: Price

मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप मॉडल में जाने पर 13.13 लाख रुपये हो जाती है। टाटा नेक्सन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 14.35 लाख रुपये हो जाती है।

कीमत के आधार पर देखें तो मारुति फ्रोंक्स शुरुआती कीमत के मामले में अपनी विरोधी टाटा नेक्सन से करीब 34 हजार रुपये सस्ती है और टॉप मॉडल में भी ये एसयूवी नेक्सन के मुकाबले करीब 1 लाख रुपये कम कीमत वाली है।

Maruti FRONX Vs Tata Nexon: Engine

मारुति फ्रोंक्स में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टर जेट इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

टाटा नेक्सन में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।

Maruti FRONX Vs Tata Nexon: Mileage

माइलेज की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स की पेट्रोल इंजन पर माइलेज 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर है और टाटा नेक्सन की माइलेज 17.33 किलोमीटर प्रति लीटर है। दोनों कंपनियों के दावों को सही माना जाए तो मारुति फ्रोंक्स एक लीटर पेट्रोल पर टाटा नेक्सन से करीब 4 किलोमीटर ज्यादा चलेगी।

Maruti FRONX Vs Tata Nexon: Features

फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ऑटो एसी विद रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, रेन रेसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आठ स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

मारुति फ्रोंक्स में मिलने वाले फीचर्स को देखें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।