एसयूवी सेगमेंट इन दिनों ऑटो सेक्टर का हॉट टॉपिक बना हुई है जिसमें कई सब सेगमेंट मौजूद हैं और इन सब सेगमेंट में हम बात कर रहे हैं कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर रेंज में मौजूद मारुति फ्रोंक्स (Maruti FRONX) के बारे में जिसे मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च किया है, ये एसयूवी कंपनी की पॉपुलर हैचबैक बलेनो का नया अवतार है, जिसे मार्केट में अच्छी सफलता मिल रही है।
अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Maruti FRONX के बेस मॉडल सिग्मा की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की कंप्लीट डिटेल।
Maruti FRONX: कीमत
यहां हम बात कर रहे हैं Maruti FRONX Sigma के बारे में, जो इस एसयूवी का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 7,46,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और कीमत ऑन रोड होने पर बढ़कर 8,33,926 रुपये हो जाती है।
Maruti FRONX Sigma: फाइनेंस प्लान
मारुति फ्रोंक्स सिग्मा को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 7.46 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो बिना परेशान हुए यहां जान लीजिए महज 1 लाख देकर इस एसयूवी को खरीदने का प्लान।
अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 1 लाख का बजट है, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 7,33,926 रुपये का लोन जारी कर सकता है, जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको Maruti FRONX Sigma के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और ये प्रोसेस पूरी होने के बाद आपकी लोन प्रोसेस पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको अगले 5 साल (लोन चुकाने के लिए बैंक की तरफ से तय किया गया समय) तक हर महीने 15,522 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti FRONX Sigma बेस मॉडल के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप अगर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो लगे हाथ इस एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Maruti FRONX Sigma: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
मारुति फ्रोंक्स में 1197cc का इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।