हैचबैक सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिक्री वाला सेगमेंट है जिसमें प्रीमियम डिजाइन,फीचर्स और माइलेज वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। प्रीमियम हैचबैक की मौजूदा रेंज में से एक है Maruti Baleno जो कीमत, माइलेज, डिजाइन और फीचर्स के चलते अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है।

अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस Maruti Baleno की कंप्लीट डिटेल के साथ अक्टूबर में मिलने वाले डिस्काउंट और इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Baleno: कीमत और डिस्काउंट ऑफर

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति बलेनो सिग्मा के बारे में जो इस कार का बेस मॉडल है और इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6,61,000 रुपये है और ये एक्स शोरूम कीमत ऑन रोड होने के बाद 7,54,220 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को अक्टूबर 2023 में खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 45,000 रुपये तक का फेस्टिव डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Maruti Baleno: फाइनेंस प्लान

मारुति बलेनो बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आपके पास कैश पेमेंट है तो ठीक, वरना बजट कम होने की स्थिति में आप यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए इस कार को महज 90 लाख रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

अगर आपके पास 90 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक,90 हजार की रकम को ध्यान में रखते हुए बैंक 6,64,220 रुपये का लोन दे सकता है और इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Maruti Baleno पर लोन अप्रूव होन के बाद आपको 90 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) तक हर महीने 14,047 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

मारुति बलेनो बेस मॉडल के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को जानने के बाद अगर आपका प्लान इस कार को खरीदने का बन रहा है, तो साथ साथ यहां जान लीजिए इसकी इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Baleno: Engine and Transmission

मारुति बेलनो को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1197cc का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.35 किलोमीटर की माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।