कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें कम कीमत वाली माइलेज कार से लेकर मिड रेंज में आने वाली प्रीमियम कार भी मौजूद हैं जो अपने फीचर्स और डिजाइन के लिए पसंद की जाती हैं। जिसमें आज हम इस सेगमेंट में मौजूद दो सबसे सस्ती कारों के बारे में बात कर रहे हैं।
Car compare report में आज हमारे पास है Maruti Alto K10 Vs Datsun Redi Go जिसमें आप जानेंगे इन दोनों कारों की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प को चुन सेकेंगे।
Maruti Alto K10 Vs Datsun Redi Go: Price
मारुति ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 5.95 लाख रुपये हो जाती है। डैटसन रेडी गो की शुरुआती कीमत 3.84 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.96 लाख रुपये हो जाती है। दोनों कारों की कीमत के अनुसार, कीमत के मामले में डैटसन रेडी गो का बेस मॉडल अपनी विरोधी ऑल्टो के10 से करीब 15 हजार रुपये सस्ता है और टॉप मॉडल में भी डैटसन रेडी गो करीब 1लाख रुपये सस्ती है।
Maruti Alto K10 Vs Datsun Redi Go: Engine
मारुति ऑल्टो के10 में मिलने वाला इंजन 998 सीसी का 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।
डैटसन रेडी गो के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 सिलेंडर वाला 799 सीसी का इंजन दिया है जो 53.64 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
दोनों कारों का इंजन, उनकी पावर और टॉर्क देखने के बाद पता चलता है कि मारुति ऑल्टो के10 का इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क वाला होने के साथ साथ नई टेक्नोलॉजी पर भी आधारित है जो डैटसन रेडी गो से ज्यादा बेहतर है।
Maruti Alto K10 Vs Datsun Redi Go: Mileage
मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो के10 एक लीटर पेट्रोल पर 24.39 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि डैटसन रेडी गो को लेकर कंपनी का दावा 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर का है। अगर दोनों कंपनी के दावों को सही माना जाए तो ऑल्टो के10 एक लीटर पेट्रोल पर डैटसन रेडी गो से करीब 4 किलोमीटर की माइलेज ज्यादा देती है।