Mahindra देश में फेस्टिव सीजन को देखते हुए न सिर्फ अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है बल्कि अपनी मौजूदा लाइनअप को भी अपडेट कर रही है जिसमें नया नाम एक्सयूवी300 (XUV300) का है, जिसका अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हाल ही में XUV300 की नई स्पाई तस्वीरें फिर से सामने आई हैं।
इन तस्वीरों के आधार पर, यह कहा जा सकता है कि XUV300 का प्रोडक्शन रेडी एडिशन है जिसे अगले साल किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन के साथ होगा। यहां जान लीजिए स्पॉट की गई एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।
Mahindra XUV300: नया क्या है?
फेसलिफ्ट XUV300 में सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और फ्रंट बम्पर में लगे बड़े एयर डैम सहित डुअल फ्रंट ग्रिल के साथ नया फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ फॉक्स स्किड प्लेट होगी।
स्पाई इमेज के आधार पर, 2024 XUV300 का पिछला हिस्सा BE कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है। एलईडी टेल लैंप एल-आकार के हो सकते हैं जो टेलगेट के ऊपरी क्षेत्र पर एक लाइट पैनल से जुड़े होंगे। पीछे के बम्पर में भी बदलाव किया जाएगा और उसमें व्हीकल की नंबर प्लेट लगाई जाएगी।
Mahindra XUV300: इंटीरियर
फेसलिफ्ट XUV300 में एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जिसमें नए फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नए बटन और स्विच के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया सेंटर कंसोल मिलेगा। मौजूदा XUV300 में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो डैशबोर्ड में बनाया गया है। अतिरिक्त अपग्रेड में नए एयर कंडीशन वेंट, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक वायरलेस फोन चार्जर और हवादार फ्रंट सीटें शामिल हो सकती हैं।
Mahindra XUV300: इंजन स्पेसिफिकेशन
XUV300 फेसलिफ्ट में दो मौजूदा पावरट्रेन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल बरकरार रहेंगे। पहला दो आउटपुट में उपलब्ध है – 200Nm के साथ 108bhp और 230Nm के टॉर्क के साथ 129bhp। दूसरी ओर, डीजल का कुल आउटपुट 115bhp और 300Nm है।
फिलहाल, XUV300 दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है, एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड AMT। ऐसी खबरें हैं कि महिंद्रा एएमटी को टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से बदल सकती है, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।