Mahindra भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी वाली कंपनी है जिसके कार्ड पर थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 जैसे पॉपुलर नाम हैं। कंपनी के लाइनअप में मौजूद एक्सयूवी300 अपने बाकी सिब्लिंग्स की तरह लोकप्रिय नहीं है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट (Mahindra XUV300 Facelift) का ये लॉन्च 2024 के मई या जून महीने में हो सकता है।
Mahindra XUV300 Facelift: डिजाइन और एक्सटीरियर अपडेट
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल्स को हाल ही में महिंद्रा के नासिक प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट किए गए टेस्ट म्यूल्स से इसमें होने वाले बड़े बदलावों की जानकारी मिली है, जिसमें फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन को रिफ्रेश किया गया है।

फेसलिफ्ट एडिशन में यूज की गई डिजाइन लैंग्वेज महिंद्रा की आगामी बीई रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी के समान है। कुछ प्रमुख विशेषताओं में विशिष्ट सी-आकार के एलईडी डीआरएल, संशोधित हेडलैंप और ताज़ा फ्रंट ग्रिल और बम्पर शामिल हैं।

रियर साइड में सी-आकार के लाइटिंग एलिमेंट भी देखे जा सकते हैं। बूट लिड और बम्पर का लुक और एक्सपीरियंस फ्रेश है। साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है। टेस्टिंग म्यूल्स पर अलॉय व्हील मौजूदा मॉडल के समान हैं। हालांकि, यह संभव है कि टॉप-स्पेक वेरिएंट में अलॉय व्हील का एक नया सेट मिल सकता है। XUV300 फेसलिफ्ट के लिए कुछ नए रंग विकल्प भी संभावित हैं।
Mahindra XUV300 Facelift: इंटीरियर और फीचर्स अपडेट

XUV300 फेसलिफ्ट को बड़े पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसी साइज की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी देखने को मिलेगी। व्यावहारिकता पर ध्यान देते हुए सेंट्रल कंसोल को भी अपडेट किया गया है। टेस्ट म्यूल में बेज अपहोल्स्ट्री है, जो मौजूदा मॉडल के साथ पहले से ही उपलब्ध है। स्टीयरिंग व्हील भी वैसा ही प्रतीत होता है।

सिंगल पेन सनरूफ ध्यान देने योग्य है, हालांकि यह संभव है कि टॉप-स्पेक वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है। उस स्थिति में, XUV300 यह सुविधा पाने वाली पहली सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV होगी। यह देखना बाकी है कि ADAS को XUV300 के साथ पेश किया जाता है या नहीं। अन्य संभावित अपडेट में वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार सामने की सीटें और 360° सराउंड व्यू कैमरा शामिल हैं।
Mahindra XUV300 Facelift: सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है। संभव है कि XUV300 को भारत NCAP द्वारा भी प्रमाणित किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में 6-एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), फ्रंट पार्किंग सेंसर और सभी 4-डिस्क ब्रेक सहित दो दर्जन से अधिक सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra XUV300 Facelift: पावरट्रेन ऑप्शन

XUV300 फेसलिफ्ट मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ जारी रहेगी। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल एमपीआई इंजन शामिल है जो 110 पीएस की अधिकतम पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल GDI इंजन 130 PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 117 पीएस पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटो शिफ्ट के ट्रांसमिशन विकल्प हैं।
(Source-RUSHLANE)
