Mahindra Vision S SUV: महिंद्रा अपनी नई एसयूवी रेंज पर तेजी से काम कर रही है, जो ऑल-न्यू एनयू आईक्यू मल्टी-एनर्जी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लेटफॉर्म पर बने Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT कॉन्सेप्ट्स को अगस्त 2025 में पेश किया गया था। अब Mahindra Vision S की रोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसकी ताजा स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। विजन एस को कंपनी की लोकप्रिय Scorpio लाइन-अप के नीचे पोजिशन किया जाएगा, यानी यह एक ‘बेबी Scorpio’ के रूप में बाजार में उतरेगी।
Mahindra Vision S का डिजाइन और एक्सटीरियर
स्पाई इमेज में Vision S का डिजाइन काफी बॉक्सी और रग्ड SUV जैसा नजर आता है।
मुख्य डिजाइन हाइलाइट्स
सीधा और ऊंचा फ्रंट फेस
फ्लैट बोनट और बॉक्सी साइड प्रोफाइल
गोल हेडलैंप्स के साथ वर्टिकल स्लैटेड ग्रिल
हेडलैंप में इंटीग्रेटेड LED DRLs (Thar Roxx जैसा)
लोअर ग्रिल में Radar Module, जो ADAS फीचर्स की पुष्टि करता है
हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े व्हील्स
SUV में रेक्टैंगुलर फॉग लैंप हाउसिंग, पॉलीगोनल व्हील आर्च और फ्लश डोर हैंडल्स दिए जा सकते हैं।
सस्पेंशन और रोड प्रेजेंस
Mahindra Vision S में मिलने वाला है:
5-Link Rear Independent Suspension
लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन सेटअप
हाई प्रोफाइल टायर्स
यह सेटअप खराब सड़कों और ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर कंफर्ट और स्टेबिलिटी देगा।
रियर डिजाइन की झलक
SUV के पिछले हिस्से में दिखते हैं:
वर्टिकली स्टैक्ड रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स
फ्लैट रियर विंडस्क्रीन
सिंपल लेकिन मस्क्युलर बंपर
टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील, जो इसे असली SUV लुक देता है
Mahindra Vision S का इंटीरियर और फीचर्स
पहले सामने आई इंटीरियर स्पाई इमेज से कई प्रीमियम फीचर्स की जानकारी मिली है।
इंटीरियर हाइलाइट्स
बड़ा Panoramic Sunroof
ड्यूल 12.3-इंच डिजिटल स्क्रीन (इंफोटेनमेंट + इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
नया 3-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील
फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड डिजाइन
सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल
एडवांस फीचर्स की उम्मीद
सीट हीटिंग
हिल डिसेंट कंट्रोल
ट्रैक्शन कंट्रोल
डिफरेंशियल लॉक / ऑफ-रोड मोड्स
ड्राइव / टेरेन मोड सिलेक्टर
टॉप वेरिएंट में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
खास बात यह है कि Vision S में Flat-Floor Design मिलेगा, जो ICE SUV सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा।
इंजन और पावरट्रेन (संभावित)
हालांकि कंपनी ने अभी इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च के समय ये विकल्प मिल सकते हैं:
1.2-लीटर Turbo Petrol
1.5-लीटर Turbo Diesel
आगे चलकर Hybrid और Electric वर्जन भी पेश किए जा सकते हैं।
Tata Sierra को मिलेगी सीधी टक्कर
Mahindra Vision S का मुकाबला सीधे तौर पर नई Tata Sierra से होगा। दोनों ही SUVs:
बॉक्सी डिजाइन
लाइफस्टाइल-SUV अपील
प्रीमियम इंटीरियर
मॉडर्न टेक्नोलॉजी
जैसी खूबियों के साथ आएंगी। अगर महिंद्रा प्रोडक्शन मॉडल में कॉन्सेप्ट के ज्यादातर एलिमेंट्स बरकरार रखती है, तो Vision S मिड-साइज लाइफस्टाइल SUV सेगमेंट में बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Jansatta Auto Expert Conclusion
Mahindra Vision S सिर्फ एक नई SUV नहीं, बल्कि एक रग्ड-प्रीमियम लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनने की पूरी क्षमता रखती है। दमदार डिजाइन, एडवांस फीचर्स और ऑफ-रोड फोकस इसे आने वाले समय में Tata Sierra जैसी SUVs के लिए बड़ी चुनौती बना सकता है। लॉन्च के करीब आते ही इसकी कीमत और वेरिएंट डिटेल्स भी सामने आने की उम्मीद है।
(Source: RushLane)
