Mahindra अपनी एनुअल ग्लोबल इवेंट हर साल 15 अगस्त को आयोजित करती है और इस बार के कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जा रहा है। महिंद्रा हर साल इस ग्लोबल इवेंट में अपना कोई न कोई व्हीकल अनवील करती है और इस बार कंपनी स्कॉर्पियो एन पर आधारित पिकअप को अनवील करेगी। मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस पिकअप के साथ कंपनी की पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एडिशन भी अनवील कर सकती है।

महिंद्रा थार कॉन्सेप्ट ईवी के अनवील को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि कंपनी इस ग्लोबल इवेंट में थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।

Mahindra Thar EV concept: क्या होंगी खासियतें

कुछ चुनिंदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसमें 4 व्हील ड्राइव का विकल्प देगी और चारों व्हील को पावर देने के लिए चार अलग अलग मोटर को लगाया जाएगा। इसके अलावा एक रिपोर्ट यह भी कहती है कि महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट के व्हील एक आर्मी टैंक की तरह काम करेंगे जो 360 डिग्री तक घूम सकेंगे।

Mahindra Thar EV concept: कैसा होगा पारवट्रेन

हालांकि, यहां जो सबसे बड़ी और अजीब रिपोर्ट आई है वो महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट के पावरट्रेन सेटअप को लेकर आई है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि थार ईवी के लिए पावरट्रेन रिमेक से लिया गया है।

कुल मिलाकर, यह काफी लंबा शॉट है, क्योंकि महिंद्रा के स्वामित्व वाली पिनिनफेरिना बतिस्ता हाइपरकार रिमेक से प्राप्त पावरट्रेन का उपयोग करती है। हालांकि, Pininfarina Battista में पावरट्रेन 120kWh बैटरी पैक का उपयोग करता है और कुल इलेक्ट्रिक मोटर आउटपुट 1,900bhp पर रेट किया गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि, महिंद्रा,  महिंद्रा थार ईवी के बारे में चुप्पी साधे हुए है, और इस अपकमिंग कॉन्सेप्ट के बारे में लगभग कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वास्तव में, अभी भी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि आगामी थार ईवी कॉन्सेप्ट में पारंपरिक स्लाइडर फ्रेम या आधुनिक मोनोकॉक चेसिस होगा या नहीं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल इवेंट के दौरान महिंद्रा, थार ईवी कॉन्सेप्ट ईवी को पेश करके सबको चौंका सकती है।