महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आयोजित हुए वार्षिक फ्यूचरस्केप इवेंट में अपनी पॉपुलर एसयूवी थार का फुल इलेक्ट्रिफाइड वर्जन महिंद्रा थार.ई (Mahindra Thar.e) से पर्दा उठाया है। महिंद्रा थार ई कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ही है जिसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो और मौजूदा लाइनअप के ईवी एडिशन के साथ अपकमिंग बोर्न इलेक्ट्रिक के व्हीकल भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की कंप्लीट डिटेल।
Mahindra Thar.e: प्लेटफार्म और डायमेंशन
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को कंपनी कस्टमाइज़्ड आईएनजीएलओ-पी1 प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी जो थार के सिल्हूट को उसके इलेक्ट्रिक अवतार में जोड़ने में मदद करेगी। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,775 एमएम से लेकर 2,975 एमएम के बीच होगी। कंपनी की प्रतिष्ठित एसयूवी के इलेक्ट्रिक संस्करण में इसके डिनो बर्निंग सिबलिंग की तुलना में छोटे ओवरहैंग के साथ-साथ उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस भी होगा।

Mahindra Thar.e: बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग महिंद्रा थार ईवी में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स का 80 kWh एलएफपी केमिस्ट्री ब्लेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें लगने वाली इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इस बैटरी पैक के साथ 228bhp की पावर और 380Nm पीक टॉर्क क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जा सकता है। इलेक्ट्रिक थार अपने डिजाइन के मामले में भविष्य की झलक दिखाती है।
Mahindra Thar.e: लॉन्च टाइमलाइन
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के लॉन्च को लेकर कंपनी ए अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी कुछ डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की लीडरशिप XUV.e8 के पास होगी जिसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद XUV.e9 को अप्रैल 2025, BE.05 को अक्टूबर 2025 और BE.07 को अप्रैल 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
Mahindra Thar.e: राइवल्स
वर्तमान में महिंद्रा थार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा के साथ होता है। मगर थार इलेक्ट्रिक का मुकाबला करने के लिए अभी तक कोई ऑफ रोड इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में मौजूद नहीं है।