Mahindra and mahindra अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ( Mahindra Scorpio N) की पहली वर्षगांठ मना रही है। कंपनी ने महाराष्ट्र में पुणे के चाकन में स्कॉर्पियो की 9 लाख वीं यूनिट की बिक्री करके इस मौके को खास बनाया है। महिंद्रा ने इस एसयूवी को 2002 में लॉन्च किया था जिसके बाद इस एसयूवी ने कंपनी की सफलता की एक नई कहानी लिख डाली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो वर्तमान में महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है।

2002 के बाद से 2023 तक महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को लगातार अपडेट करते हुए इसके कई नए एडिशन मार्केट में उतारे हैं। जिसमें 2014 में एक महत्वपूर्ण अद्यतन किया गया था, और इस मॉडल को एक बड़े अपग्रेड इंटीरियर के साथ एक पुन: डिज़ाइन किए गए फ्रंट और रियर सेक्शन सहित महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त हुए। महिंद्रा ने मई 2023 में स्कॉर्पियो एसयूवी की 9,318 यूनिट बेचने में कामयाब रही। यह भी उल्लेखनीय है कि उनके आंकड़े में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन दोनों एसयूवी की बिक्री शामिल है।

2022 में लॉन्च की गई Mahindra Scorpio N

महिंद्रा ने 2022 में दूसरी पीढ़ी की स्कॉर्पियो लॉन्च की और इसे ‘स्कॉर्पियो एन’ नाम दिया। यह मॉडल कंपनी के लिए काफी सफल साबित हुआ जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को लॉन्च के केवल 30 मिनट में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी की भारी मांग के बाद भी महिंद्रा स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल की मांग भी काफी मजबूत देखी गई है। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च किया, जो मूल रूप से पहली पीढ़ी का मॉडल है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों एसयूवी वर्तमान में भारत में बिक्री पर हैं। इसके अलावा, महिंद्रा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बाजार में स्कॉर्पियो एन एसयूवी लॉन्च की और ऑस्ट्रेलिया में भी इस एसयूवी को जबरदस्त सफलता मिलना शुरू हो गई है।

Mahindra Scorpio कीमत क्या है ?

कीमत की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर ये 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो जाती है। दूसरी तरफ, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती कीमत 12.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।