भारत में कारों के लिए फैंसी नंबर की दिवानगी का अलग ही लेवल है जिसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते। फैंसी नंबर की ऐसी दीवानगी का एक ताजा मामला सामने आया है जहां एक स्कॉर्पियो के मालिक ने इस एसयूवी की आधी कीमत के बराबर रकम खर्च करने एक नया फैंसी नंबर लिया है। क्या है मामला और क्या है वो नया नंबर जान लीजिए इस आर्टिकल में कंप्लीट डिटेल।

DRIVESPARK की रिपोर्ट के अनुसार, मामला राजस्थान का है जहां एक कार मालिक ने अपनी नई Mahindra Scorpio N के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 6 लाख रुपये खर्च करने के सात ही इस एसयूवी को बाकियों से अलग दिखाने के लिए कुछ मोडिफिकेशन भी किए हैं।

फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली इस मॉडिफाइड Mahindra Scorpio N SUV का वीडियो YouTube पर Tarun Vlogs3445 द्वारा अपलोड किया गया था। Mahindra Scorpio N के मालिक ने अपने व्लॉग में दावा किया है कि उन्होंने फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 6 लाख रुपये खर्च किए हैं। हालांकि जनसत्ता कार मालिक के इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।

स्कॉर्पियो एन के मालिक लिया गया फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर एक पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर “आरएसवाई 0017” “RSY 0017” है, जो वर्तमान में देश भर में वाहनों के लिए उपलब्ध स्टैंडर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर से काफी अलग है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में किए गए मोडिफिकेशन की बात करें तो इस एसयूवी के मालिक ने इसमें 20 इंच से बड़े अलॉय व्हील, टिंटेड विंडो, अपग्रेडेड हेडलाइट्स और एक ज्यादा प्रीमियम ड्यूल-टोन इंटीरियर करवाया है।

इस वीडियो के बनाने वाले के मुताबिक, यह मोडिफाइड Mahindra Scorpio N SUV Z4 ट्रिम लेवल का पेट्रोल एडिशन है जिसके साथ 6 स्पीड ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।

Mahindra Scorpio N Fancy Number (Video- TARUN VLOGS3445)

Mahindra Scorpio-N Z4 Price

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो यह एसयूवी 14.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio-N Z4 Engine and Transmission

महिंद्रा स्कॉर्पियो में 1997cc का 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200 bhp की पीक पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजनके साथ 6 स्पीड ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Mahindra Scorpio-N Z4 Features

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।