Mahindra and Mahindra ने हाल ही में अपनी यूटिलिटी व्हीकल रेंज को अपग्रेड करते हुए एक नया बोलेरो मैक्स पिकअप ट्रक (Bolero MaXX Pik-Up) को लॉन्च किया है। इस पिकअप ट्रक के जरिए कंपनी को एक बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने बोलेरो MaXX पिक-अप की एक दिन में देश में सबसे ज्यादा डिलीवरी करते हुए एशिया और भारत के बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

महिंद्रा ने पूरे भारत में महिंद्रा डीलरशिप पर 31 मई 2023 के दिन ग्राहकों को 3,152 महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप की डिलीवरी की थी, जो भारत सहित पूरे एशिया में अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। महिंद्रा की उपलब्धि को बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इंडस्ट्री एंड बिजनेस कैटेगरी के अंदर वर्गीकृत किया गया है। कंपनी ने यह रिकॉर्ड Bolero MaXX Pik-Up को लॉन्च करे के करीब ढाई महीने बाद ही बनाया है।

New Bolero MaXX Pik-Up को कंपनी ने कई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसके चलते यह अपने सेगमेंट में लीडरशिप हासिल करने में कामयाब हुआ है। इस पिकअप को बेस्ट परफॉर्मेंस इंजन के चलते पसंद किया जाता है।

महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट सिटी और दूसरा वेरिएंट एचडी (हैवी ड्यूटी) है। मैक्स पिक-अप एचडी टॉप मॉडल है जिसके कई 4 सब वेरिएंट (एचडी 1.3, एचडी 1.7, एचडी 1.7 एल और एचडी 2.0 एल) मार्केट में मौजूद हैं।

New Bolero MaXX Pik-Up price

कीमत के बारे में बात करें तो महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 7.87 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम) हैं।

New Bolero MaXX Pik-Up Engine

पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.5 लीटर का m2DiCR BSVI वाला 4 सिलेंडर का इंजन दिया है। यह इंजन 65 एचपी की अधिकतम पावर और 195 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस पिकअप ट्रक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

New Bolero MaXX Pik-Up Features

बोलेरो मैक्स पिकअप में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।