देश के प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक महिंद्रा न सिर्फ नए व्हीकल के लॉन्च की तैयारी कर रही है बल्कि अपनी मौजूदा रेंज को भी अपडेट करने पर तेजी से काम कर रही है। महिंद्रा अपने जिन व्हीकल को अपडेट करने वाली है उनमें से एक है महिंद्रा बोलेरो नियो जिसका अपडेट वर्जन महिंद्रा बोलेरो नियो+ (Bolero Neo+) को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सितंबर 2023 में मार्केट में पेश किया जा सकता है। यहां जान लीजिए इस अपकमिंग एसयूवी से क्या हैं उम्मीदें।
एक किफायती 3-पंक्ति एसयूवी के रूप में महिंद्रा बोलेरो नियो+ की स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इसे ग्रामीण और टियर 2 बाजारों को ध्यान में रखते हुए इसे लॉन्च करेगी। जिसे लेकर कहा जा सकता है कि इस एसयूवी पर लगने वाला बोलेरो नेमप्लेट ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होगा।
सीटिंग अरेंजमेंट क्या हो सकता है ?
अपकमिंग महिंद्रा बोलेरो नियो+ के सीटिंग अरेंजमेंट के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ उतार सकती है जिसमें पहला 7 सीटर और दूसरा 9 सीटर होगा। इसके अलावा मॉडल विशेष रूप से रियर-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ आएगा।
इंजन स्पेसिफिकेशन
पावरट्रेन की बात करें तो उम्मीद की जा सकती है कि आगामी महिंद्रा बोलेरो नियो+ को उसी चार सिलेंडर वाले 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में दिया जाता है। हालांकि कंपनी इस पावरट्रेन को कुछ बदलावों के साथ पेश करेगी। महिंद्रा बोलेरो नियो+ एसयूवी के इस डीट्यून इंजन से लगभग 120bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट होने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की तरह इस अपकमिंग महिंद्रा बोलेरो नियो+ को भी एक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हो सकता है।
जुड़ सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा बोलेरो नियो+ एसयूवी में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 6.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।