स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल 125cc से लेकर 1000cc इंजन वाली प्रीमियम रेसिंग बाइक मौजूद हैं जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर यामाहा तक की स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं। स्पोर्ट्स बाइक्स की मौजूद रेंज में आज हम बात कर रहे हैं केटीएम आरसी 125 (KTM RC 125) के बारे में जो इस सेगमेंट में मौजूद प्रीमियम बाइक्स में से एक है। इस बाइक को इसके एग्रेसिव डिजाइन के अलावा स्पीड के लिए भी पसंद किया जाता है।

KTM RC 125 की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है जिसके चलते इसे पसंद करने वाले युवा इसे खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम बताने जा रहे हैं उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसके जरिए बेहद कम डाउन पेमेंट देकर इसे खरीदा जा सकता है।

KTM RC 125: कीमत कितनी है ?

केटीएम आरस 125 की शुरुआती कीमत 1.89,542 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 2,16,469 रुपये हो जाती है।

KTM RC 125: फाइनेंस प्लान

केटीएम आरसी 125 को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 2.16 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। आपके पास अगर इतना बजट नहीं है, इस फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्पोर्ट्स बाइक आपको 25 हजार रुपये देकर भी मिल सकती है।

फाइनेंस प्लान डिटेल बताने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 25 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक 1,91,469 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू करेगा।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 36 महीनों तक हर महीने 6,151 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

KTM RC 125: इंजन स्पेसिफिकेशन

केटीएम आरसी 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्पोर्ट्स बाइक 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Jansatta Expert Advice

केटीएम आरसी 124 को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट सामने आती है तो बैंक की तरफ से लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है।