इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टॉर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रैटोस-आर के मौजूदा वेरिएंट में एक नया ट्रिम अर्बन (Kratos-R Urban) जोड़ा है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट क्राटोस-आर अर्बन को 1.67 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Kratos-R Urban: बैटरी पैक और मोटर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के नए वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला पावरट्रेन ही दिया है। यह बैटरी पैक 4.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जो (आईपी 67 रेटेड) है। इस बैटरी पैक के साथ 9000 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है और यह मोटर पीएमएसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Kratos-R Urban: रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक से 180 किलोमीटर की राइिंग रेंज मिलती है जिसके साथ 105 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी मिलती है। कंपनी ने इस बाइक के साथ तीन राइडिंग मोड को दिया है जिसमें पहला ईको मोड, दूसरा सिटी मोड, तीसरा स्पोर्ट्स मोड और चौथा रिवर्स मोड है।

Kratos-R Urban: ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक हाइड्रोलिक सस्पेंशन को लगाया गया है।

Kratos-R Urban: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो क्राटोस आर अर्बन में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड, फास्ट चार्जिंग, इन एप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट एनालिटिक्स, जैसे फीचर्स शुरुआती ग्राहक बिना किसी चार्ज के एक्सप्लोर कर सकेंगे। इसके अलावा गाइड मी होम लाइट्स, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाईफाई, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एक्टिव थ्रोटल कंट्रोल, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, हजार्ड लाइट्स, सेफ होम फीचर, रिमोट चार्ज स्टेटस, वेकेशन मोड, मोटर वॉक असिस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Kratos-R Urban: बुकिंग और टेस्ट राइड

क्रेटोस-आर अर्बन ट्रिम को कंपनी 15 अगस्त से पूरे भारत में मौजूद टॉर्क एक्सपीरियंस जोन में उपलब्ध कराएगी। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग के लिए 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।