काइनेटिक ग्रीन ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर काइनेटिक ज़ुलु (Kinetic Zulu) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। कंपनी के अनुसार, काइनेटिक जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर से कंपनी की बिक्री के आंकड़ों में सुधार होने की उम्मीद है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Kinetic Zulu: बैटरी पैक और मोटर

नए काइनेटिक ज़ुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया  है, जिसके साथ 2.8 बीएचपी पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। इस बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 15-एम्पियर सॉकेट चार्जर दिया है जो  बैटरी क्षमता का 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Kinetic Zulu: राइडिंग रेंज और स्पीड

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

काइनेटिक जुलु की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर के 104 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।

Kinetic Zulu: फीचर्स

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

फीचर्स की बात करें तो, काइनेटिक ज़ुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटो कट चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज लाइटिंग, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Kinetic Zulu: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने काइनेटिक जुलु के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Kinetic Zulu: कलर ऑप्शन

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

काइनेटिक जुलु को कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें पहला कलर शेड क्लाउड ग्रे, दूसरा एफबी ब्लू, तीसरा पिक्सल व्हाइट, चौथा ब्लैक एक्स, पांचवा इंस्टा ऑरेंज और छठा कलर ऑप्शन यूट्यूब रेड है।

Kinetic Zulu: डायमेंशन

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

नए काइनेटिक जुलु के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी हल्का बनाया है। इस स्कूटर का वजन 93 किलोग्राम है जो 1830 एमएम लंबा, 715 एमएम चौड़ा और 1135 एमएम ऊंचा है। इस स्कूटर में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Kinetic Zulu: एक स्कूटर की बिक्री पर एक पेड़ लगाएगी काइनेटिक

Kinetic Zulu
Kinetic Zulu

काइनेटिक ने इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ यह भी घोषणा की है कि, देश में प्रत्येक काइनेटिक ज़ुलु की बिक्री पर काइनेटिक ग्रीन 1 पेड़ लगाएगी।