Kia Motors ने भारत में 14 दिसंबर को अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन का ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसे कंपनी ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बड़े अपडेट के साथ पेश किया है। अब सोनेट फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी गई है जो आज रात 12 बजे से ओपन हो जाएगी। इस आर्टिकल में जान लीजिए पूरी डिटेल।

Kia Sonet facelift: K-Code से होगी बुकिंग

क्विक डिलीवरी और वेटिंग लाइन से बचाने के लिए के लिए किआ ने के कोड (K-Code) इनिशिएटिव को शुरू किया है। संभावित ग्राहक किसी भी मौजूदा किआ ग्राहक से K-कोड का लाभ उठा सकते हैं, जिसका उपयोग किआ इंडिया वेबसाइट (www.kia.com/in) और ‘MyKia’ ऐप के माध्यम से बुकिंग के लिए किया जा सकता है।

Kia Sonet facelift: मात्र 24 घंटे तक एक्टिव रहेगी प्री बुकिंग विंडो

किआ फेसलिफ्ट के लिए यह बुकिंग यह केवल 20 दिसंबर, 2023 के लिए वैध है, जो 19 दिसंबर रात 12 बजे से शुरू होकर 30 दिसंबर रात 11:59 बजे मान्य रहेगी। नई सोनेट की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी, डीजल एमटी वेरिएंट को छोड़कर, जो फरवरी 2024 के लिए निर्धारित है।

Kia Sonet facelift: कंपनी ने क्या कहा ?

किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू होने के मौके पर किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम अपने बहुप्रतीक्षित दूसरे बेस्टसेलर, सोनेट के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। सेल्टोस की उल्लेखनीय सफलता के बाद, इस इनोवेटिव मॉडल ने भारत में हमारी उपस्थिति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

Kia Sonet facelift: फीचर्स

सोनेट को अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, फोर-वे इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, एलईडी एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें आदि जैसे कई फीचर अपग्रेड मिलते हैं। हालांकि, सबसे बड़ी विशेषता अपग्रेड में लेवल 1 ADAS को शामिल किया गया है जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस-असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है।

Kia Sonet facelift: पावरट्रेन

पावरट्रेन विकल्प समान हैं जिनमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल और 1.5-लीटर डीजल मोटर शामिल हैं। सबसे उल्लेखनीय अपडेट डीजल इंजन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की वापसी है। अन्य गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं।