Kia Sonet 2024 Launched: किआ मोटर्स ने भारत में आज (12 जनवरी 2024) को अपनी सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को नए अवतार में लॉन्च कर दिया। नई किआ सोनेट को देश में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के स्पेशल शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि 2024 Kia Sonet को कुल 19 वेरियंट में लॉन्च किया गया है। नई कार पेट्रोल और डीजल के अलावा गियरबॉक्स के आधार पर अलग-अलग वेरियंट में मिलती है।

फीचर्स की बात करें तो नई किआ सोनेट की डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा नए वेरियंट में 25 सिक्यॉरिटी फीचर्स भी मिलते हैं। नई सोनेट में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 10 ऑटोनॉमस फीचर्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) जैसे फीचर्स हैं।

19 वेरियंट में मिलेगी नई किआ सोनेट

किआ सोनेट 2024 को कुल 19 वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 9.79 लाख रुपये से शुरू होने वाले 5 डीज़ल मैनुअल वेरिएंट भी शामिल हैं। 10 ऑटोनॉमस फंक्शंस की विशेषता वाला सेगमेंट का बेस्ट एडैस लेवल 1, डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन्स के लिए टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध है। पेट्रोल में जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 14.50 और 14.69 लाख रुपये, और डीज़ल की कीमत 15.50 और 15.69 लाख रुपये है।

सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए नई सोनेट में कुल 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) सहित सभी वेरिएंट में मजबूत 15 हाई-सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि सॉनेट में 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं मिलती हैं। इनमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टेन और सुरक्षा के साथ ऑल डोर पावर विंडो वन-टच ऑटो अप/डाउन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। नई सॉनेट में अब एक नई ग्रिल और नए बम्पर डिज़ाइन, क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप के साथ एक उन्नत फ्रंट फेस, आर16 क्रिस्टल कट अलॉय व्हील और स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं।

Kia Sonet 2024 Booking

इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kia.com/in, और किआ इंडिया के ऑथराइज्ड डीलर से 25,000 रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि से नई सॉनेट को बुक कर सकते हैं।