रात में ड्राइविंग करना दिन में ड्राइविंग करने से ज्यादा कठिन और जोखिम भरा है और इस बात को वो हर व्यक्ति जानता है जिसने दिन और रात दोनों समय में ड्राइविंग की है। हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो दिखाता है कि सचमुच रात में ड्राइविंग करना खतरनाक होता है। दरअसल, वायरल वीडियो किआ सेल्टोस एसयूवी पर लगे डैश कैम द्वारा कैप्चर किया गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि हाईवे पर एसयूवी तेज स्पीड से आगे बढ़ रही है। अचानक, सेल्टोस के आगे हाईवे पर एक भैंस आ गई और ब्रेक लगाने के बाद भी एसयूवी का एक्सीडेंट हो जाता है।

इस वीडियो को प्रतीक सिंह नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसमें एक किआ सेल्टोस 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हाइवे पर जा रही है। अचानक उस एसयूवी के आगे एक भैंस राइट साइड से एंटर करती है। हालांकि ड्राइवर ब्रेक लगाने में कामयाब रहा लेकिन भैंस और एसयूवी के बीच की दूरी इतनी कम थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी कार को एक्सीडेंट से नहीं बचाया जा सका।

सीट बेल्ट बनी फरिश्ता

इस एक्सीडेंट में सबसे अच्छी बात ये रही है इतनी तेज स्पीड पर भैंस से टकराने के बाद भी अंदर बैठे किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं आई क्योंकि सभी फ्रंट और रियर दोनों सीटों पर बैठे हुए ड्राइवर और यात्रियों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। मगर इस एसयूवी के बोनट से लेकर बंपर तक गाड़ी में काफी गंभीर रूप से नुकसान हुआ है।

वीडियो में बताई गई डिटेल के अनुसार, भैंस से टकराने के बाद एसयूवी ने अपना कंट्रोल खो दिया और रुकने से पहले तीन बार पलटी खाई थी। इस एक्सीडेंट के बाद आई एसयूवी की तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये एक्सीडेंट कितना खतरनाक था।

इस एसयूवी के मालिक का कहना है कि विजिब्लिटी खराब होने के चलते उनको ज्यादा दूर का दिखाई नहीं दिया था और ये एक ऐसा एक्सीडेंट था जिसे टाला नहीं जा सकता था। हालांकि, वीडियो में दिखाई दे रही डिटेल के मुताबिक, गाड़ी की स्पीड एक्सीडेंट के वक्त 115 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

देखें किआ सेल्टोस के एक्सीडेंट का वायरल वीडियो

Kia Seltos Accident Viral Video (PRATEEK SINGH/YOUTUBE)