Kia Motors India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस को मिल रही सफलता को देखते हुए इसके दो नए वेरिएंट जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) को लॉन्च किया है जो जो प्रीमियम एचटीएक्स+ वेरिएंट और जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट के बीच स्थित हैं। ये वेरिएंट प्रीमियम एचटीएक्स+ वेरिएंट और जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन मॉडल के बीच के अंतर को भरने का काम करते हैं और इनका लक्ष्य वेटिंग टाइम को कम करना है। जिसमें

GTX+ (S) and X-Line (S) Price

कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट में बोस ऑडियो सिस्टम के बजाय 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एक रियर कैमरा दिया है और सराउंड व्यू मॉनिटर को नए लॉन्च किए गए सेल्टोस के जीटीएक्स + और एक्स-लाइन वेरिएंट में दिखाया गया है। नई सेल्टोस ने हाल ही में अपनी बुकिंग शुरू होने के बाद केवल 2 महीने में 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की जबरदस्त मांग देखी है, जिसने कुल बुकिंग में 77% का योगदान दिया है।

GTX+ (S) and X-Line (S) Engine and Transmission

पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में तीन इंजन विकल्प दिए हैं जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm), दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन (116PS/250Nm) और तीसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। दूसरी तरफ इसके सेल्टोस एक्सलाइन में कंपनी सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प देती है।

GTX+ (S) and X-Line (S) Features

ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा इस एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और इसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेड्स अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं।

GTX+ (S) and X-Line (S) Safety

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का सूईट मिलता है जिसमें कीप लेन असिस्ट, फारवर्ड कॉलिशन वॉर्निंग एंड एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

GTX+ (S) and X-Line (S) Rivals

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara,  Citroen C3 Aircross, honda Elevate, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor,  Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq से होता है।