Kia Motors बहुत कम वक्त में भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर की एक प्रमुख वाहन निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी है, जो भारत में अपार संभावनाओं को देखते हुए अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने के साथ ही नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, किआ मोटर्स 2024 में तीन नई कारों को भारत में लॉन्च करेगी। 2024 की शुरुआत में कार निर्माता अपनी सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत का खुलासा करेगी जिसके बाद ईवी9 ईवी को पेश करने के साथ ही नई पीढ़ी की कार्निवल एमपीवी को भी लॉन्च किया जाएगा।
Upcoming Kia Sonet Facelift

सोनेट फेसलिफ्ट ने 14 दिसंबर अपना ग्लोबल डेब्यू किया है जिसके साथ ही 20 दिसंबर से इसकी प्री-बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। इस एसयूवी ने तीन इंजन ट्रांसमिशन विकल्पों (मैनुअल, आईएमटी और ऑटोमेटिक ) विकल्पों के साथ – डीजल-मैनुअल संस्करण ने वापसी की है। इस एसयूवी में लेवल 1 एडीएएस, एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेसिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 8 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है।
Upcoming Kia EV9

किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी ईवी6 को उतार चुकी है जिसे मिली सफलता के बाद कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप ईवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ये लॉन्च 2024 की दूसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है। किआ EV9 में रियर-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प होने की उम्मीद है – RWD संस्करण में 203hp, 350Nm मोटर मिलेगी, जबकि AWD EV9 में प्रत्येक एक्सेल पर दो 192hp मोटर मिलती है। कंपनी इसे 1 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अप्रैल या मई 2024 में लॉन्च कर सकती है।
Upcoming Kia Carnival
किआ कार्निवल एक लग्जरी एमपीवी है मगर भारत में इसे कोई खास सफलता नहीं मिली है लेकिन कंपनी ने इस सेगमेंट में संभावनाओं को देखते हुए इस किआ कार्निवल का चौथी पीढ़ी एडिशन लॉन्च किया जा रहा है जिसे कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया था।

स्पाई शॉट्स से पता चला कि नई किआ कार्निवल में किआ मॉडल के डिजाइन एलिमेंट भी मौजूद हैं। 2024 कार्निवल का इंटीरियर अधिक नया है, जिसमें दो 12.3 इंच के डिस्प्ले केंद्र स्तर पर हैं, हालांकि इसमें सभी सुविधाएं और सुरक्षा किट हैं। जबकि एमपीवी को विदेशों में 7-, 9- और 11-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है, यह देखना बाकी है कि इनमें से कौन भारत में आएगा। उम्मीद है कि 201hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा। इस एमपीवी को 26 से 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
(Source- AutocarIndia)