किआ मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी2 (Kia EV2) को 9 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले Brussels Motor Show में पेश करेगी। यह कार पहले 2025 में पेश किए गए EV2 Concept पर आधारित होगी और इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी हद तक उसी जैसा रहने की उम्मीद है। Kia ने वर्ष 2023 में EV2 नाम को भारत में ट्रेडमार्क करवा लिया था, जिससे संकेत मिलता है कि यह इलेक्ट्रिक SUV भविष्य में भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकती है।
Kia EV2 Design: कॉन्सेप्ट जैसा ही रहेगा लुक
किआ द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज से साफ जाहिर होता है कि Kia EV2 का प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा, जिसकी डिटेल इस प्रकार हैं।
किआ ईवी2 फ्रंट प्रोफाइल में वर्टिकली अरेंज्ड शार्प LED हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्रंट स्किड प्लेट, मोटी बॉडी क्लैडिंग मिलेंगे।
किआ ईवी2 साइड प्रोफाइल इसके बॉक्सी डिजाइन और ऊपर की ओर उठी हुई विंडो लाइन को दिखाता है।
किआ ईवी2 रियर डिजाइन में लो-सेट LED टेललाइट्स (Kia Syros जैसी), बड़ा रूफ स्पॉइलर, हल्का झुका हुआ रियर विंडस्क्रीन और मोटी रियर क्लैड्डिंग मिलती है।
Kia EV2 Battery and Range: 400Km तक की रेंज संभव
किआ ने फिलहाल EV2 के मैकेनिकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह Hyundai की 400V E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जैसा कि Hyundai Inster में देखने को मिलता है।
संभावित बैटरी विकल्प:
42kWh बैटरी पैक
49kWh बैटरी पैक
ड्राइव सिस्टम:
सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर
फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD)
संभावित रेंज:
350Km से 400Km तक की ड्राइविंग रेंज
Kia EV2 India Launch: भारत में आएगी या नहीं?
हालांकि किआ ने भारत में EV2 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन 2023 में EV2 नाम का ट्रेडमार्क किए जाने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV भविष्य में भारत में भी दस्तक दे सकती है, खासकर बजट इलेक्ट्रिक सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए।
