Hyundai Motors अपनी एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter SUV) को 10 जुलाई 2023 के दिन भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च करने वाली है मगर कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी इंटीरियर इमेज का खुलासा कर दिया है। कंपनी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसके इंटीरियर को कुछ मामूली बदलावों के साथ अपनी मौजूदा हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios के जैसा ही बनाया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Exter SUV बुकिंग प्रोसेस

हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी के लिए बुकिंग विंडो ओपन कर दी है जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक किया जा सकता है। हुंडई एक्टर की बुकिंग के लिए कंपनी ने 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Hyundai Exeter SUV interior
Hyundai Exeter SUV interior

हुंडई द्वारा शेयर की गई हुंडई एक्सटर के इंटीरियर के इंटीरियर को Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक की तुलना में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक अपडेटेड कलर स्कीम, एक नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर सीट के पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट सिस्टम के अलावा कई नए फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Exeter SUV
Hyundai Exeter SUV

Hyundai Exter SUV फीचर्स और इंटीरियर

अपकमिंग Hyundai Exter SUV के इंटीरियर पर स्पोर्टी दिखने वाला ब्लैक कलर स्कीम अप्लाई किया गया है जिसके एक पार्ट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से बदल दिया गया है।

यहां ध्यान देने योग्य बात है कि आगामी हुंडई एक्सटर एसयूवी में रियर एसी वेंट्स हैं जो गर्मी के सीजन में रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के राहत बन सकते हैं। इसके अलावा रियर सीट पर हाइट एडजस्टेबल हेड रेस्ट को दिया गया है।

Sporty semi-leatherette upholstery
Sporty semi-leatherette upholstery

हुंडई एक्सटर की फ्रंट सीटों पर मिलने वाले हेडरेस्ट को फिक्स किया गया है लेकिन ये स्पोर्टी टच के साथ आते हैं। इसके अलावा एक्सटर में दी गई डार्क थीम केबिन को ज्यादा स्पेशियस और वेंटिलेटेड बनाने के लिए रूफ लाइन को हल्के कलर मैटेरियल के साथ काफी समझदारी से बनाया गया है।

Youthful interior
Youthful interior

हुंडई एक्सटर एसयूवी के इंटीरियर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ईजी फिजिकल शॉर्टकट बटन, क्लाइमेट कंट्रोल, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड और चारों दरवाजों पर स्टोरेज बॉक्स के साथ एक बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल है।

Hyundai Exter SUV इंजन स्पेसिफिकेशन

हुंडई एक्सटर के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो हुंडई अपने दूसरे मॉडल्स में देती है। हुंडई ने इस इंजन को हाल ही में BS6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों और नए E20 ईंधन का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया है।

हुंडई एक्टर में मिलने वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 113.8 Nm का पीक टार्क जनरेट करने वाला हो सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी को का विकल्प दिया जा सकता है।