Hyundai Motors अपनी नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को भारत में लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी लोगों का ध्यान इस एसयूवी की तरफ आकर्षित करने के लिए इसके अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा रही है। जिसमें कंपनी ने इसके इंटीरियर के बाद इसके एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाते हुए इसकी फोटो जारी की हैं। अगर आप भी इस एसयूवी के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके एक्सटीरियर डिजाइन के साथ बाकी जरूरी डिटेल।

Hyundai Exter: बाहरी डिजाइन

Hyundai Exter SUV Design
Hyundai Exter SUV Design

डिजाइन की बात करें तो हुंडई एक्सटर को एक नए डिजाइन के रूप में कंपनी द्वारा पेश किया जा रहा है जो अपनी कंपनी की दूसरी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू से काफी अलग दिखाई पड़ती है। एक्सटर में दिया गया बड़े स्क्वायरिश फ्रंट बंपर और स्प्लिट हेडलैंप के साथ इसके डिजाइन को बाकियों से अलग बनाते हुए युवा ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।

Hyundai exter back light

इस स्क्वायर थीम को स्क्वायर एलईडी हेडलैंप हाउसिंग और एलईडी डीआरएल के साथ आगे बढ़ाया जाता है जो एक यूनिक ‘एच’ पैटर्न  का निर्माण करता है। अन्य डिजाइन डिटेल्स की बात करें तो इसमें फॉक्स स्किड प्लेट्स, क्लैमशेल बोनट, ऑल-अराउंड ब्लैक क्लैडिंग्स, रूफ रेल्स और ‘एच’ आकार के एलईडी टेल लैंप ग्राफिक्स को शामिल किया गया है।

Hyundai ने इस डिजाइन को दिखाने से पहले Exter SUV की इंटीरियर इमेज को जारी किया था जिसे देखने के बाद पता लगता है कि कंपनी ने कुछ अपडेट के साथ इसे पेश किया है इसमें मिलने वाले डैशबोर्ड सहित कई इंटीरियर बिट्स Hyundai Grand i10 Nios के समान ही हैं।

Hyundai Exter Rear

Hyundai India ने एक्सटर के इंटीरियर में कुछ बड़े अपडेट किए हैं जिसमें स्पोर्टी लुकिंग ब्लैक कलर स्कीम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर सीट के सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट के अलावा कई फीचर्स को शामिल किया गया है।

Hyundai Exter: इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन BS6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों और नए E20 ईंधन का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है।

यह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंजन 82bhp की अधिकतम पावर और 113.8Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है।

Hyundai Exter: बुकिंग और टोकन अमाउंट

हुंडई एक्सटर की बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।