दिग्गज कार निर्माता हुंडई जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले Brussels Motor Show में अपनी अब तक की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (EV) को पेश करने जा रही है। यह मोटर शो 9 से 18 जनवरी तक आयोजित होगा। कंपनी ने इसे अपनी “Biggest EV Yet” बताया है, जिससे ऑटो इंडस्ट्री में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि Hyundai ने अभी इस नई EV के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंफर्म किया गया है कि इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी और 800V फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलेगा।

Hyundai की नई EV: क्या हो सकती है खास?

हुंडई द्वारा जारी टीज़र इमेज में केवल एक फुल-विड्थ LED लाइट बार और उसके नीचे कंपनी का लोगो दिखाई देता है। यह डिजाइन काफी हद तक विदेशों में बिकने वाली Hyundai Staria MPV से मेल खाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार Staria EV हो सकती है।

संभावित खूबियां:

लंबाई 5.2 मीटर से ज्यादा

Hyundai Ioniq 9 से भी बड़ी

800V अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग

लंबी रेंज और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी

फैमिली और कमर्शियल दोनों उपयोग के लिए उपयुक्त

फिलहाल Hyundai की सबसे बड़ी EV Ioniq 9 है, जिसकी लंबाई लगभग 5 मीटर है, जबकि Staria उससे भी बड़ी है।

800V चार्जिंग सिस्टम का फायदा

800V चार्जिंग सिस्टम की मदद से बहुत कम समय में बैटरी चार्ज होगी, जिससे लॉन्ग-डिस्टेंस ट्रैवल आसान होगा। इसके साथ ही हाई-परफॉर्मेंस मोटर और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट मिलेगा। यह टेक्नोलॉजी अभी प्रीमियम EV सेगमेंट में ही देखने को मिलती है।

टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है Staria EV

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Staria EV के प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि डिजाइन ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन जैसा ही होगा, लेकिन:

क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल

एयरो-एफिशिएंट अलॉय व्हील्स

EV-स्पेसिफिक ब्लू एक्सेंट्स

जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

अभी किन पावरट्रेन में आती है Staria?

विदेशी बाजारों में Hyundai Staria फिलहाल:

पेट्रोल

डीजल

हाइब्रिड

वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अब EV वर्जन के आने से इसका लाइन-अप और मजबूत होगा।

Brussels Motor Show में और क्या दिखाएगी Hyundai?

नई EV के अलावा Hyundai इस मोटर शो में:

Updated Hyundai Ioniq 6 को अप्रैल 2024 में पेश किया गया फेसलिफ्ट, जिसमें नया डिजाइन और बेहतर रेंज की बात कही गई है।

Hyundai N Zone

Ioniq 5 N

Ioniq 6 N

हाई-परफॉर्मेंस EV अनुभव

क्या भारत में आएगी Hyundai की यह बड़ी EV?

फिलहाल Hyundai ने भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, भारत में EV सेगमेंट की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए, भविष्य में Staria EV या इसका कोई लोकलाइज्ड वर्जन भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Jansatta Automobile Expert Conclusion

Hyundai की यह नई EV न केवल साइज में बड़ी होगी, बल्कि टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में भी कंपनी के लिए एक नया बेंचमार्क साबित हो सकती है। Brussels Motor Show 2025 में इसका पूरा खुलासा होने की उम्मीद है।