कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट वाली कारों के अलावा प्रीमियम कारों की भी एक एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार मौजूद है। प्रीमियम हैचबैक की मौजूदा रेंज में से एक है हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस हैचबैक को डिजाइन के अलावा फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते भी मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है।
प्रीमियम हैचबैक खरीदने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं, तो यहां ऑप्शन के तौर पर जान लीजिए Hyundai i20 N Line के बेस मॉडल की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ इसे खरीदने का फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत आसान डाउन पेमेंट पर ये कार आपकी हो सकती है।
Hyundai i20 N Line: कीमत
यहां हम बात कर रहे हैं हुंडई आई20 एन लाइन एन6 आईएमटी के बारे में जो इसका बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 10,18,500 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 11,87,479 रुपये हो जाती है।
Hyundai i20 N Line: फाइनेंस प्लान
हुंडई आई20 एन लाइन बेस मॉडल को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 11.87 लाख रुपये की जरूरत होगी। अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए महज 1 लाख की डाउन पेमेंट पर आप इस कार को घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो बैंक इस कार के लिए 10,87,479 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Hyundai i20 N Line बेस मॉडल पर लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट इस कार के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद पांच साल तक (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) हर महीने 22,999 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को जानने के बाद आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए जान लीजिए Hyundai i20 N Line के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Hyundai i20 N Line: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
हुंडई आई20 एन लाइन में मिलने वाला इंजन 998 सीसी का है जो 6000 आरपीएम पर 118.41 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस प्रीमियम हैचबैक की माइलेज 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।