Hyundai Motors ने देश में अपकमिंग फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी सबसे पॉपुलर और प्रीमियम हैचबैक आई20 का नया फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है ताकि इस हैचबैक के सहारे कंपनी की सेल्स ग्रोथ को रफ्तार दी जा सके। Hyundai i20 Facelift को अगर आप पसंद करते हैं तो इस आर्टिकल में जान लीजिए इस हैचबैक की कीमत से लेकर इंजन तक की वो टॉप 5 बातें जो आपको जो आपको पता होनी चाहिए।

Hyundai i20 Facelift Price

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को को कंपनी ने दो ट्रांसमिशन वेरिएंट (मैनुअल और ऑटोमैटिक) के साथ मार्केट में उतारा है। मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.98 लाख रुपये हो जाती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 9.38 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 11.01 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Hyundai i20 Facelift Design

आई20 के डिजाइन की बात करें तो यह फेसलिफ्ट मॉडल अपने पूर्ववर्ती के समान दिखता है। हालांकि, इसे करीब से देखने पर कई बदलाव नजर आते हैं और उससे इसमें किए गए अपग्रेड का पता लगता है जिसमें नए रिफ्लेक्टर-प्रकार के एलईडी हैडलाइट्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और नए एलॉय व्हील का सेट शामिल है।

Hyundai i20 Facelift Powertrain

अपडेटेड हुंडई आई20 में कंपनी ने 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 6,000 आरपीएम पर 81.9 बीएचपी की पावर और 4,200 आरपीएम पर 117 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Hyundai i20 Facelift Features:

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो बड़े अपडेट किए हैं जिसमें पहला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पैड को दिया गया है। इसके अलावा कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 120 वाट का चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम, वॉयस ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hyundai i20 Facelift Safety Features

सेफ्टी की बात करें तो हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ 26 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।