Hyundai Creta EV Range Launched: हुंडई मोटर्स ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है, जिसके पांच वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जिसकी प्री-बुकिंग हुंडई डीलरशिप पर या ऑनलाइन वेबसाइट पर 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है।

Hyundai Creta Electric: कीमत और वेरिएंट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत  17.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके पांच वेरिएंट में एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम और एक्सीलेंस शामिल हैं।

Hyundai Creta Electric: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बैटरी, ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग

हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला बैटरी पैक 42kWh और दूसरा बैटरी पैक 51.4kWh  है। कंपनी का दावा है कि इसका पहला 42kWh बैटरी पैक 390 किलोमीटर की रेंज और बड़ा 51.4kWh बैटरी पैक 473 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

कंपनी का दावा है कि क्रेटा ईवी 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड महज 7.9 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसके पेट्रोल वर्जन हुंडई क्रेटा एन लाइन को यह स्पीड हासिल करने में  8.9 सेकंड का समय लगता है।  क्रेटा इलेक्ट्रिक को पावर देने के लिए फ्रंट एक्सल पर एक सिंगल मोटर है जो आगे के पहियों को चलाती है। लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में, यह मोटर 171hp और 255Nm उत्पन्न करती है। छोटी बैटरी में 135hp की इलेक्ट्रिक मोटर है।

बड़ी बैटरी को DC फ़ास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 58 मिनट लगते हैं और 11kW AC होम चार्जर का उपयोग करके इसे 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं।

Hyundai Creta Electric: हुंडई क्रेटा एक्सटीरियर कैसा है ?

हुंडई क्रेटा ईवी विशिष्ट एयरो अलॉय व्हील्स कम रोलिंग रेजिस्टेंस टायर और ब्लैक-आउट C-पिलर (डुअल-टोन मॉडल में) अद्वितीय हैं। पीछे के बदलावों में सामने की नकल करने वाली पिक्सेल जैसी डिटेलिंग वाला नया बम्पर शामिल है, और इसमें एक प्रमुख फॉक्स स्किड प्लेट भी है। वेरिएंट के नाम के बजाय, टेलगेट पर ‘इलेक्ट्रिक’ बैज है।

Hyundai Creta Electric: हुंडई क्रेटा ईवी कलर ऑप्शन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को कंपनी ने 10 पेंट स्कीम का विकल्प दिया है, जिसमें तीन मैट शेड, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू मेटैलिक पेंट नया विकल्प है। अन्य कलर ऑप्शन में स्टारी नाइट, फ़िएरी रेड और एटलस व्हाइट विद ब्लैक रूफ शामिल हैं।

Hyundai Creta Electric: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक इंटीरियर, फीचर्स और सेफ्टी

बाहरी हिस्से की तरह, क्रेटा ईवी का केबिन भी आम क्रेटा से काफ़ी मिलता-जुलता है। इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन जैसे फ़ीचर हैं – एक-एक इंफोटेनमेंट और एक-एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए – एक 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी और ऑटो-डिमिंग IRVM। सेंट्रल टचस्क्रीन वॉयस कमांड और ब्लूलिंक इन-कार कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि हुंडई ने सीट अपहोल्स्ट्री के लिए भी टिकाऊ मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

स्टीयरिंग व्हील पर ‘H’ मोर्स कोड में उभरा हुआ है, एक शिफ्ट-बाय-वायर डंठल (दाईं ओर, स्टीयरिंग के पीछे) है, और आपको ड्राइव मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के बीच टॉगल करने के लिए एक रोटरी डायल मिलता है। अन्य विशेषताओं में सिंगल-पैडल ड्राइविंग (आई-पैडल), व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग, रियर बेंच के नीचे एक समर्पित प्लग और इन-कार भुगतान शामिल हैं, जिसका उपयोग चार्जिंग स्टेशनों पर किया जा सकता है। सेंटर कंसोल में कप होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और ऑटो-होल्ड के लिए बटन और ड्राइव मोड हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक के सुरक्षा उपकरणों में लेवल 2 ADAS सूट, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर और हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट शामिल हैं।