Electric Cars की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा रेंज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने के साथ ही नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें नया नाम जुड़ा है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जिसका इलेक्ट्रिक अवतार कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है और हाल ही में इसके क्रेटा इलेक्ट्रिक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Motors क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर का कर ही है जिसे कंपनी 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला एमजी मोटर की एमजी जेडएस ईवी के साथ होना है। यहां आप जान लीजिए टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई हुंडई क्रेटा ईवी की डिटेल।
Hyundai Creta Electric:
TEAM BHP पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नवीनतम क्रेटा ईवी स्पाई शॉट्स को टीम-बीएचपी के मेंबर MAS ने कैप्चर किया है। जिन्होंने कहा, “कल चेन्नई बैंगलोर एक्सप्रेसवे पर शून्य-छलावरण वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक देखी। इसमें कोई एग्जॉस्ट नहीं है कोई रेडिएटर नहीं है। ड्राइवर इस एसयूवी को काफी स्पीड से चला रहा था और इस एसयूवी के दोनों बंपर मौजूदा मॉडल के मुकाबले अलग शेड के थे”।
क्रेटा ईवी टेस्टिंग मॉडल का म्यूल का डिजाइन मौजूदा क्रेटा जैसा ही है। इस ईवी मॉडल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के समय तक डिजाइन को अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेटा ईवी में दिया जाने वाला बैटरी पैक कंपनी की मौजूदा हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लिया जा सकता है।
अगर ऐसा है, तो Creta EV में मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 100 kW होगी जो करीब 136 hp की पावर और 395 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती थी। क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज सिंगल चार्ज पर 400 से 450 किलोमीटर तक की हो सकती है। क्रेटा के इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ, उम्मीद की जा रही है कि हुंडई मोटर अपनी बाकी कारों के भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Creta Electric का सीरीज प्रोडक्शन कंपनी 2024 के अंत तक शुरू कर सकती है और इसका प्रोडक्शन मॉडल 2025 की शुरुआत में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा जाएगा।