हुंडई मोटर्स ने ऑरा एस के लोअर-स्पेक वेरिएंट को एएमटी विकल्प के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.08 लाख रुपये है। इस लॉन्च के साथ ही ऑरा एस एएमटी के आने से ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 87,000 रुपये कम हो गई है। इस लॉन्च से पहले यह 5-स्पीड यूनिट पहले केवल हाई-स्पेक एसएक्स+ वेरिएंट में ही उपलब्ध थी। नया ऑरा वेरिएंट एस मैनुअल वर्जन से 70,000 रुपये महंगा है, जो एएमटी मॉडल को एक किफायती विकल्प बनाता है। इसमें 1.2-लीटर कप्पा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है।

हुंडई ऑरा एस एएमटी: फीचर्स

हुंडई ऑरा एस एएमटी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) और छह एयरबैग जैसे सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स हैं, जो सभी यात्रियों के लिए बेहतरीन सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग वाले बाहरी रियर-व्यू मिरर और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसी अतिरिक्त फीचर्स कार के प्रीमियम फील को और बढ़ा देते हैं।  हुंडई ने ऑरा एस एएमटी को आकर्षक कीमत पर सुरक्षा और आराम, दोनों ही सुविधाओं से लैस किया है, जिसने एंट्री-लेवल सेडान सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित किया है।

हुंडई ऑरा एस एएमटी: इंजन स्पेसिफिकेशन

ऑरा एस एएमटी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 113.8 एनएम जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी के साथ आता है। ऑरा सीएनजी में भी उपलब्ध है, जिसपर यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 68 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 95.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

1 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी Hyundai Aura Base Model की मंथली EMI, यहां जानें कंप्लीट प्लान