Hyundai बहुत जल्द 2023 Alcazar लॉन्च करेगी लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी के लिए बुकिंग ओपन कर दी है जिसमें ग्राहक प्रीमियम सिग्नेचर आउटलेट्स पर जाकर या ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हुंडई ने इस Alcazar को नए अपडेट 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है इसके अलावा इसमें एक्सटीरियर और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।
अगर आप हुंडई अल्काजर (Hyundai Alcazar) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां बस 3 प्वाइंट में जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।

2023 Hyundai Alcazar नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
Alcazar भारत में Hyundai का पहला व्हीकल है जिसे नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इस इंजन को कंपनी जल्द ही 2023 Creta और नेक्स्ट जनरेशन Verna में भी देगी। पावरट्रेन का आउटपुट 5,500rpm पर 158bhp और 1,500-3,500rpm पर 253 एनएम का टॉर्क है। नया Alcazar टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। Hyundai के मुताबिक, 2023 Alcazar मैन्युअल ट्रिम ऑटोमैटिक के मामले में 17.5kmpl और 18 kmpl का माइलेज देती है। नया इंजन 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की जगह लेता है और चूंकि इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, अल्काजार अब टर्बो बैज को सपोर्ट करता है।

2023 Hyundai Alcazar नए डिजाइन अपडेट और फीचर्स: 2023 Alcazar में डिजाइन के साथ क्रोम स्टड्स के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। पहले, यह बाहर की तरफ निकला हुआ दिखाई देता था मगर अपडेट के बाद यह 3डी प्रभाव अधिक देता है। इसके अलावा, Alcazar का डिज़ाइन वही रहता है और यह 6-सीटर या 7-सीटर SUV के रूप में उपलब्ध रहता है। 2023 अलकाजर में कुछ और नई खूबियां हैं, जो एक अपग्रेडेड पुडल लैंप की तरह हैं, जो अब अल्काजार प्रतीक के रूप में है। सुरक्षा के मामले में, अल्काजार ड्राइवर, यात्री, साइड और पर्दे सहित छह एयरबैग और एक नए आइडल स्टॉप एंड गो फीचर के साथ मानक के साथ आती है।

2023 Hyundai Alcazar इनसे होगा मुकाबला
2023 अलकाजर की कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक होगी। तीन पंक्ति वाली Hyundai SUV का मुकाबला सेगमेंट में मौजूद Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Tata Safari, और Toyota Innova के साथ होगा।