Hyundai Motors नई वरना को लॉन्च करने के साथ ही अपनी नई कार को लॉन्च करने की तरफ कदम बढ़ा रही है जो हुंडई एआई3 सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी अगस्त तक बाजार में पेश कर देगी। मगर इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी कर मार्केट में इस एसयूवी को लेकर चल रही खबरों में तेजी लाने का काम कर दिया है।
हुंडई मोटर्स ने अपनी अपकमिंग Hyundai AI3 SUV के दो फोटो टीजर जारी किए हैं जिसमें इसके एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर का फोटो है। एक टीजर में एक्सटीरियर मिरर में चीतों का झुंड दिखाया गया है और दूसरे एक्सटीरियर मिरर में चार बाज दिखाए गए हैं। इन दोनों फोटो को अगर संकेत माने तो इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी शार्प और स्लीक डिजाइन वाली होगी।
Hyundai AI3 SUV के लॉन्च से पहले इसकी काफी डिटेल सामने आई है जिसमें इसका इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।
Hyundai ने भारत में अपनी इस अपकमिंग Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी का उत्पादन इस साल जुलाई की शुरुआत में चेन्नई में स्थित हुंडई प्लांट में शुरू होगा जिसे फेस्टिव सीजन के दौरान अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
Hyundai AI3 SUV क्या है प्लेटफार्म और स्टाइल
Hyundai का K1 छोटा कार प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी ने ग्रैंड i10 Nios को तैयार किया है कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर AI3 सब-कॉम्पैक्ट SUV को भी तैयार करेगी। साइज के हिसाब से देखा जाए तो ये भारत की सबसे छोटे साइज वाली एसयूवी होगी जो टाटा पंच और महिंद्रा केयूवी 100 से भी छोटी होगी।
भारत के लिए हुंडई अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अपने लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज को फॉलो करेगी जिसके तहत इसका डिजाइन बॉक्सी बनाया जाएगा। इसके अलावा इसमें दिए जाने वाले डोर सामान्य के बयाय यूनिक डिजाइन के होंगे जो इसकी यूएसपी बन सकते हैं।
माइक्रो-एसयूवी में क्रेटा, वेन्यू और अल्काजार स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप जैसा सेटअप भी इसमें दिया जाएगा जिसके टॉप पर एलईडी डीआरएल और नीचे की तरफ स्क्वायरिश हैडलैंप को लगाया जाएगा। एसयूवी की रियर साइड में दिए गए टेल लैंप एक यूनिक और एंगुलर डिजाइन वाले मिलने की उम्मीद है। AI3 लगभग का व्हीलबेस करीब 3.8 मीटर लंबा है जिसके चलते इसकी पोजिशन अपनी कंपनी की वेन्यू से नीचे होगी।
Hyundai Ai3 पावरट्रेन
हुंडई एआई3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी वेन्यू, ग्रैंड i10 और ऑरा में मिलने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को ही देगी ऐसी उम्मीद है। लेकिन यह रिपोर्ट भी पक्की है कि कंपनी इस एसयूवी का डीजल इंजन वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी।