Digital India Initiative के तहत भारत सरकार टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ कम करने के उद्देश्य और टोल सिस्टम को हाइटेक करने के लिए फास्टैग (FASTag) लेकर आई थी जिसे देश भर में उन सभी चार पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है, जो टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं। अगर आप कहीं जाने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक फास्टैग नहीं खरीदा है, तो यहां जान लीजिए Online Fastag खरीदने और उसे एक्टिवेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।
FASTag है क्या ?
फास्टैग को खरीदने से पहले आप जान लीजिए आखिर ये है क्या, दरअसल, ये फास्टैग एक प्रीपेड रिचार्ज कार्ड है जो एक मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले स्टीकर की शक्ल में आता है और इसे कार की विंडशील्ड पर चिपकाया जाता है। मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ये फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नोलॉजी (RFID) से लैस होता है। टोल प्लाजा के टोल बॉक्स के पास पहुंचते ही वहां लगे सेंसर कार के विंडशील्ड पर लगे फास्टैग को स्कैन करते हैं, जिसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से टोल का भुगतान हो जाता है।
FASTag का फायदा क्या है ?
वैसे तो भारत सरकार ने फास्टैग को देशभर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है, जो कभी न कभी टोल प्लाजा से गुजरते हैं। फास्टैग का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए रुकना नहीं पड़ता, ऑटोमैटिक टोल देने से लाइन में लगने वाला टाइम बचता है और कैश में लेन-देन से छुटकारा मिलता है, जो अक्सर परेशानी पैदा करने वाला होता था।
FASTag को ऑनलाइन कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है
अगर आप फास्टैग को खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे किसी भी किसी भी ऑनलाइन रिटेलर से इसे मिनटों में खरीद सकते हैं। वर्तमान में दर्जनों ऑनलाइन रिटेलर हैं जो इस फास्टैग की बिक्री कर रहे हैं, इन रिटेलर्स में देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। फास्टैग खरीदने के लिए आप किसी भी आधिकारिक रिटेलर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या उनके द्वारा बनाई गई ऐप को डाउनलोड करके फास्टैग को खरीद सकते हैं।
FASTag को एक्टिवेट कैसे करें ?
ऑनलाइन रिटेलर से फास्टैग खरीदने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में माय फास्टैग (My FASTag) ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप को खोलने पर आपको एक्टिवेट एनएचएआई फास्टैग (Activate NHAI Fastag) का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है।
Activate NHAI Fastag का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको उस ऑनलाइन रिटेलर को सेलेक्ट करना है जहां से आपने फास्टैग खरीदा है, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आपको डेडिकेटेड आई दर्ज करनी है। आईडी दर्ज करने के बाद फास्टैग को एक्टिवेट करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद आपको अपने व्हीकल की डिटेल्स (व्हीकल की कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी) दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट या डिजिटल प्रीपेड वॉलेट का चुनाव करना होगा जिससे आप फास्टैग को रिचार्ज करना करेंगे और टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान करेंगे।
अगर आप ऊपर दी गई जानकारी को समझ नहीं पाए हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके भी फास्टैग को खरीद और एक्टिवेट कर सकते हैं।
स्टेप 1 – अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन रिटेलर से फास्टैग खरीदें।
स्टेप 2- अपने स्मार्टफोन में माय फास्टैग ऐप (My FASTag) को डाउनलोड करके उसमें अपनी डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 3 – My FASTag को ओपन करें और उसमें Activate NHAI FASTag के ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4- Activate NHAI FASTag के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आप उस रिटेलर का चुनाव करें जिससे आपने फास्टैग खरीदा है।
स्टेप 5 – रिटेलर का चुनाव करने के बाद इसमें डेडिकेटेड आईडी दर्ज करें और उसके बाद एक्टिव करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
स्टेप 6- क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद आपको अपने व्हीकल की डिटेल (व्हीकल की कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी) दर्ज करनी होगी।
स्टेप 7 – वाहन की डिटेल दर्ज करने के बाद आप उस बैंक अकाउंट या डिजिटल प्रीपेड वॉलेट का चुनाव करें, जिससे आप फास्टैग को रिचार्ज करेंगे और टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करेंगे।