टू व्हीलर सेक्टर के मोटरसाइकिल सेगमेंट में कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स तक बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपने स्टाइलिश डिजाइन, इंजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं, जिसमें से एक है होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP 125 Sports Edition) जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस बाइक ने ऊपर बताए गए तीनों कारणों के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई हुई है।

अगर आप 125cc सेगमेंट की एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Honda SP 125 Sports Edition की कंप्लीट डिटेल के साथ, इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये बाइक बहुत कम डाउन पेमेंट पर आपको मिल सकती है।

Honda SP 125 Sports Edition: कीमत

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन इस बाइक के टॉप वेरिएंट में दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 90,567 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,04,943 रुपये हो जाती है।

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition

Honda SP 125 Sports Edition: फाइनेंस प्लान

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतनी मोटी रकम नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 11 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 93,943 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition

Honda SP 125 Sports Edition पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक 3,018 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस स्पोर्ट्स एडिशन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।

Honda SP 125 Sports Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

इंजनपावरपीक टॉर्कगियरबॉक्समाइलेज
123.94cc10.87 पीएस10.9 एनएम5 स्पीड65 kmpl
Honda SP 125 Sports Edition