होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में शाइन 125 को मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।  होंडा ने इसमें OBD2 इमिशन नॉर्म्स वाला अपडेट इंजन मिलता है। इस होंडा शाइन का मुकाबला जिन बाइकों के साथ होता है उसमें से एक हीरो पैशन प्रो एक्सटेक है। जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।

Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTEC: डिजाइन और कलर

शाइन 125 अपने क्लासिक डिजाइन के साथ मार्केट में पकड़ बनाए हुए है जबकि पैशन प्रो एक्सटीईसी इसके मुकाबले में ज्यादा यंग दिखाई देती है। होंडा शाइन 125 को ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रेबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक रंगों में पेश किया गया है। दूसरी तरफ हीरो का पैशन प्रो एक्सटीईसी तीन कलर स्कीम (कैंडी ब्लेज़िंग रेड, फोर्स सिल्वर और पोलस्टार ब्लू) के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTEC: इंजन और माइलेज

Specification

Shine 125 Passion Pro XTEC
Engine 123.94cc, single-cylinder, air-cooledfuel-injected 113.2cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected
Power
10.5 bhp 9 bhp
Torque
11 Nm 9.7 Nm
Gearbox
5-speed 4-speed
Mileage 65 kmpl* 68.21 kmpl*
Shine 125 Vs Passion Pro XTEC Specification

होंडा शाइन 125cc मोटरसाइकिल है, वहीं पैशन प्रो XTEC 110cc मॉडल है। शाइन 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 10.5 bhp की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हीरो के पैशन प्रो XTEC में 113.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 9 bhp की पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTEC: हार्डवेयर और फीचर्स

होंडा शाइन 125 और हीरो पैशन प्रो XTEC में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग का काम पीछे की तरफ एक ड्रम यूनिट द्वारा किया जाता है और सामने संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम/डिस्क चुनने का विकल्प होता है। फीचर्स के मामले में, पैशन अधिक लोडेड है क्योंकि इसमें एक एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ मिलता है जबकि शाइन 125 को एक बेसिक एनालॉग यूनिट मिलती है।

Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTEC: भारत में कीमत

Make and model Price (ex-showroom)
Honda Shine 125 Rs 79,800 – Rs 83,800
Hero Passion Pro XTEC Rs 78,528 – Rs 82,928
Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTEC Price

नई होंडा शाइन 125 की कीमत 79,800 रुपये से 83,800 रुपये तक है, जबकि हीरो पैशन प्रो एक्सटीईसी की कीमत 78,528 रुपये से 82,928 रुपये तक है। (सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं।