HMSI Sales Report: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बड़ी सफलता मिलने की घोषणा की है जो टू व्हीलर लाइनअप में मौजूद होंडा शाइन (Honda Shine) को लेकर आई है। कंपनी ने पश्चिमी भारत में होंडा शाइन की 30 लाख से ज्यादा यूनिट बेच कर एक माइलस्टोन हासिल किया है।

Honda Shine 125 खरीदने में महाराष्ट्र सबसे आगे

होंडा ने 11 वर्षों में अपने पहले 15 लाख ग्राहक हासिल किए जिसे 2 गुना तेजी से बढ़ते हुए, हाल ही में 15 लाख ग्राहक केवल 6.5 वर्षों में प्राप्त हुए हैं। इस बाइक की जबरदस्त बिक्री में महाराष्ट्र क्षेत्र में 20 लाख से अधिक यूनिट बिक्री का सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य महाराष्ट्र बना है।

कंपनी ने क्या कहा ?

होंडा शाइन की 30 लाख यूनिट बिक्री की इस इस उपलब्धि पर बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग, डायरेक्टर, योगेश माथुर ने कहा, “125 सीसी मोटरसाइकिलों की शाइन श्रृंखला के लिए 30 लाख ग्राहकों की उपलब्धि होंडा और पश्चिम के लोगों के बीच स्थायी बंधन को दर्शाती है, जिन्होंने इसे अपनाया है।” हमारी मोटरसाइकिल अपनी बेजोड़ गुणवत्ता, प्रदर्शन और शैली के लिए जानी जाती हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने वफादार ग्राहकों, समर्पित डीलरों और सम्मानित भागीदारों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम भारत भर में अपने ग्राहकों के सवारी अनुभव को समृद्ध करने, अत्याधुनिक, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

Honda Shine के दो वेरिएंट हैं मार्केट में मौजूद

होंडा शाइन का पहला वेरिएंट 125cc इंजन वाला है जिसका ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट का विकल्प मिलता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 78,687 रुपये है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 83,800 रुपये हो जाती है। इस बाइक को पावर देने के लिए 123.94cc का इंजन दिया गया है जो 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार इस बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Honda Shine 100

इस बाइक का दूसरा वेरिएंट होंडा शाइन 100 है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है जो कि ड्रम ब्रेक वाला है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। बाइक में 98.98cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.38 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।