होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में शाइन 100 के लॉन्च के साथ 100 सीसी मोटरसाइकिल श्रेणी में कदम रखा है। नई 2023 होंडा शाइन 100 कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसे भारत में 64,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। शोरूम। इस एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इस बाइक की 5 प्रमुख बातें।
1. Honda Shine 100: डिजाइन और कलर्स
होंडा शाइन का डिजाइन इसके 125 सीसी इंजन वाले मॉडल से लिया गया है। इसमें बेसिक हैलोजन हेडलैंप, एक लंबी सिंगल-पीस सीट, ब्लैक-आउट एलिमेंट, फाइव स्पोक एलॉय व्हील को दिया गया है। होंडा शाइन 100 को पांच रंगों के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक पेंट का ऑप्शन मिलता है जो इसे डुअल टोन की अपील वाला बनाता है।
2. Honda Shine 100: इंजन और गियरबॉक्स
नई होंडा शाइन 100 को पावर देने वाला 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 7.6 bhp और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि 100 सीसी सेगमेंट में शाइन सबसे अग्रणी बाइक जितना ही माइलेज देगी लेकिन अभी तक इस बाइक की प्रमाणित माइलेज के आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
3. Honda Shine 100: डायमेंशन
डायमेंशन के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, इस बाइक का व्हीलबेस 1245 एमएम लंबा दिया गया है जिसके साथ 168 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसकी सीट हाइट 795 एमएम का दिया गया है।
4. Honda Shine 100: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Honda Shine 100 एक नए डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को जोड़ा गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस एंट्री-लेवल कम्यूटर में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज दिखाता है।
5. Honda Shine 100: कीमत और राइवल्स
होंडा ऑल-न्यू शाइन 100 को एक ही स्टैंडर्ड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। होंडा शाइन का मुकाबला 100 सीसी सेगमेंट में मौजूद हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स, और बजाज प्लेटिना के साथ होना है।