Honda Two Wheeler India भारत में अपना नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो 350cc इंजन वाला पावरफुल स्कूटर है। होंडा जिस स्कूटर को भारत में लॉन्च करने वाली है वो इंटरनेशनल मार्केट में होंडा फोर्जा (Honda Forza) नाम से मौजूद है।

होंडा ने कुछ समय पहले ही इस मैक्सी स्कूटर के डिजाइन का भारत में पेटेंट हासिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्कूटर को 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस स्कूटर को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Honda Forza Engine and Transmission

होंडा फोर्जा में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 330 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक इंजन है। यह इंजन 29 एचपी की पावर और 31.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Honda Forza Features

इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद होंडा फोर्जा स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट चाभी, कीलेस इग्निशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Forza Braking and Suspension

होंडा फोर्जा में कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में 7 स्टेज प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 256 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी डुअल चैनल एबीएस (ABS) सिस्टम को देती है।

Honda Forza Price

होंडा फोर्जा की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्कूटर को 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है।

Honda Forza Rivals

इंटरनेशनल मार्केट में होंडा फोर्जा (Honda Forza) का मुकाबला Keeway Vieste 300 के साथ होता है लेकिन भारत में लॉन्च होने पर 300 सीसी इंजन वाला ये इकलौता स्कूटर होगा जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बुलेट के साथ होगा।