Honda Cars India ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट को भारत में लॉन्च किया है जो चार ट्रिम्स और 10 कलर वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Honda Elevate का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस के साथ होता है। अगर आप इस होंडा एलिवेट को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की वो पांच बड़ी बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

वेरिएंट और कीमत

होंडा एलिवेट को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ पेश किया है जिसमें पहला एसवी, दूसरा वी, तीसरा वीएक्स और चौथा  जेडएक्स है। इसका पहला वेरिएंट एसवी बेस मॉडल है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Honda Elevate SUV को कंपनी ने सिर्फ एक इंजन के साथ पेश किया है जो कि चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर DOHC पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6,600 आरपीएम पर 119.4 बीएचपी की पावर 4,300 आरपीएम पर 145N एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन बात करें तो ग्राहक  Honda Elevate को खरीदने के लिए 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें 3 डुअल टोन शेड (रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज और प्लैटिनम व्हाइट ) और 7 मोनोटोन कलर शामिल हैं। मोटोटोन कलर ऑप्शन में ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर, मेट्रॉइड ग्रे, गोल्डन ब्राउन और उपरोक्त सभी शेड्स डुअल-टोन स्कीम के साथ उपलब्ध हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honda Elevate SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर-व्यू कैमरा कार कनेक्टेड टेक और एडीएएस तकनीक जैसे फीचर्स को दिया गया है।

डायमेंशन और बूट स्पेस

होंडा एलिवेट के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे 4,312 एमएम लंबी, 1,790 एमएम चौड़ी, 1,650 एमएम ऊंची बनाया है जिसके साथ 2,650 एमएम लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 458 लीटर का बूट स्पेस दिया है।