Honda Cars India ने आज अपनी नई मिड साइज एसयूवी होंडा एलीवेट (Honda Elevate) का ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में कंपनी की एसयूवी लाइनअप में ये तीसरी एसयूवी है जिसके सहारे कंपनी अपनी एसयूवी रेंज को अपडेट कर रही है। यहां आप जान लीजिए होंडा एलीवेट की बुकिंग प्रोसेस से लेकर इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Honda Elevate Booking, price and Launch date

होंडा एलिवेट के लिए बुकिंग विंडो जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी, ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या अपनी नज़दीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगस्त 2023 में 10 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Honda Elevate Engine

कंपनी ने इस नई एसयूवी में वैसा ही इंजन दिया है जो प्रीमियम सेडान होंडा सिटी में मिलता है। यह इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ हाइब्रिड, फुल ईवी पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा। यह चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 121 एचपी की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Honda Elevate Rivals

भारत में लॉन्च होने के बाद इस होंडा एलीवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर, एमजी एस्टर और आगामी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।

Honda Elevate डिजाइन और डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो होंडा एलीवेट का डायमेंशन काफी हद तक मौजूदा एचआर-वी, जेडआर-वी और सीआर-वी जैसी एसयूवी से मिलता है जिन्हें होंडा विदेशी बाजारों में बेचती है। एलिवेट की लंबाई 4,312 एमएम, ऊंचाई 1,650 एमएम है जिसके साथ 2,650 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। इसके अलावा इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

डिजाइन की बात करें तो एलीवेट में कंपनी ने एलईडी हैडलाइट्स और दो फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल लगाया है। हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को मोटे क्रोम बार से जोड़ा गया है। इसकी नोज को थोड़े चपटे आकार में दिया गया है जिसके बीच में होंडा के बड़े लोगो को लगाया गया है। रियर साइड में कंपनी ने रेक वाली विंडो के साथ-साथ रैपराउंड टेल-लाइट्स को दिया है जो एक पट्टी के माध्यम से जोड़ी गई है। इसमें नंबर प्लेट हाउसिंग के लिए टेल-गेट पर बड़ा इंडेंटेशन दिया गया है।

Honda Elevate फीचर्स

होंडा एलीवेट के डैशबोर्ड के बीच में एक 10.25 इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें सिंगल पैन सनरूफ, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Honda Elevate सेफ्टी फीचर्स

होंडा एलीवेट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS सुईट को दे रही है जिसमें कॉलिशन को कम करने वाला ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।