Honda Cars India की बहुप्रतीक्षित होंडा एलिवेट (Honda ELEVATE) आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। होंडा एलिवेट इस साल की शुरुआत में होंडा द्वारा पेश की गई मिड साइज एसयूवी है और कार निर्माता को उम्मीद है कि ये एसयूवी कंपनी की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने में कामयाब होगी। इस आर्टिकल में जान लीजिए होंडा एलिवेट के वेरिएंट, कीमत, इंजन और डायमेंशन तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
Honda Elevate: वेरिएंट और कीमत
Honda ELEVATE | SV | V | VX | ZX |
MT | 10,99,900 | 12,10,900 | 13,49,900 | 14,89,900 |
CVT – | – | 13,20,900 | 14,59,900 | 15,99,900 |
Honda Elevate: पावरट्रेन और माइलेज
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। होंडा का दावा है कि इंजन E20 कम्पैटिबल है। होंडा दावा करती है कि ये मिड साइज एसयूवी 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Honda Elevate: डायमेंशन
एलिवेट में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, 17 इंच के पहिये हैं और इसकी लंबाई 4312 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1650 एमएम है जिसके साथ मिलने वाला व्हीलबेस 2650 एमएम का है।
Honda Elevate: फीचर्स
इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो होंडा एलिवेट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कई अन्य फीचर्स को दिया गया है। सेफ्टी के मामले में ADAS, 6 एयरबैग, लेन वॉच कैमरा के रूप में आती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX एंकर और दूसरे फीचर्स को दिया गया है।
Honda Elevate: वारंटी
होंडा स्टैंडर्ड के तौर पर 3 साल / असीमित किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है और ग्राहक 5 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं जो 10 साल तक जाती है।
Honda Elevate: राइवल्स
डायमेंशन और इंजन विकल्प एलिवेट को सीधे सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा के साथ-साथ स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और सेगमेंट के खिलाफ मुकाबले के लिए खड़ा करते हैं।