Honda ने हाल ही में अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा डियो का एच स्मार्ट वर्जन (Honda Dio H-Smart) लॉन्च किया है। एच स्मार्ट तकनीक पाने वाला ये कंपनी का तीसरा स्कूटर है इससे पहले कंपनी होंडा एक्टिवा औ`ने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इसकी पांच बड़ी बातें जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।
Honda Dio H-Smart Price
होंडा डियो एच स्मार्ट को कंपनी ने 77,712 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। हालांकि, Honda Dio स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 70,211 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और इसके डीलक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,212 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Honda Dio H-Smart Engine
Honda Dio H-Smart में सिंगल सिलेंडर वाला 109.51cc का इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन अब नवीनतम BS6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है। यह इंजन 7.65bhp की अधिकतम पावर और 9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
Honda Dio H-Smart Features
होंडा डियो एच स्मार्ट के फीचर्स के बारे में अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन एक्टिवा एच स्मार्ट को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें भी Smart स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा होंडा डियो एच स्मार्ट में अलॉय व्हील्स, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप्स, LED DRLs, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Honda Dio H-Smart Braking and Suspension
होंडा डियो के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसे फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है।